IND vs AUS: छक्का लगाने की कोशिश में शतक से चूके मयंक अग्रवाल, निराश कोच ने कहा, 'गलतियों से सीखेगा'

Mayank Agarwal: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लगातार दूसरे टेस्ट में शतक चूकने से दुखी उनके कोच ने कहा है कि वह गलतियों से सीखेंगे

By भाषा | Published: January 03, 2019 4:04 PM

Open in App

बेंगलुरु, 03 जनवरी: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के कोच इरफान सैत अपने शिष्य के ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज में दूसरी बार शतक चूकने से दुखी हैं लेकिन इस बात से खुश हैं कि वह टीम में अपनी जगह पक्की कर रहा है। 

सैत ने यहां कहा, 'मैं उसके आउट होने से दुखी हूं, लेकिन मैं खुश हूं कि मयंक ने टीम में अपना स्थान लगभग पक्का कर दिया है। उसकी निरंतरता देखिये। उसके  ऑस्ट्रेलिया में अभी तक खेली गयी तीन पारियों में दो अर्धशतक हो गये हैं और 42 रन भी हैं।' 

बेंगलुरु का यह खिलाड़ी 77 रन की पारी खेलने के बाद छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गया। सैत ने कहा, 'वह फिर से छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गया। उम्मीद करता हूं कि वह इससे सीख लेगा और आगे आने वाली पारियों में ऐसे शॉट खेलने से बचेगा। फिर भी, मैंने उसकी हर गेंद खेलने का लुत्फ उठाया।' 

यह पूछने पर कि पृथ्वी शॉ जब चोट से वापसी करेंगे तो अग्रवाल को मुंबई के इस युवा खिलाड़ी के लिये जगह खाली करनी होगी तो सैत ने कहा कि जो सलामी बल्लेबाज विफल रहेगा, उसे टीम से हटा देना चाहिए। 

पृथ्वी टेस्ट सीरीज से पहले भारत के चार दिवसीय मैच के दौरान बाउंड्री पर कैच लेने की कोशिश करते हुए चोटिल हो गये थे। अग्रवाल ने मेलबर्न टेस्ट में पदार्पण करते हुए पहली पारी में 76 रन बनाये थे जिससे भारतीय टीम ने सात विकेट पर 443 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। दूसरी पारी में वह 42 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे और ये रन भारत के मेलबर्न टेस्ट अपने नाम करने में अहम साबित हुए थे। 

टॅग्स :मयंक अग्रवालभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या