Ind vs Aus: भारत के खिलाफ टॉस हारना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, जानें क्या है मामला

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि पिच की घसियाली प्रकृति और गर्म मौसम को देखते हुए टॉस गंवाना अच्छा होगा। 

By भाषा | Published: December 13, 2018 04:59 PM2018-12-13T16:59:04+5:302018-12-13T16:59:37+5:30

Ind vs Aus: It would be a good toss to lose, says Tim Paine | Ind vs Aus: भारत के खिलाफ टॉस हारना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, जानें क्या है मामला

Ind vs Aus: भारत के खिलाफ टॉस हारना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, जानें क्या है मामला

googleNewsNext

पर्थ, 13 दिसंबर। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि पिच की घसियाली प्रकृति और गर्म मौसम को देखते हुए टॉस गंवाना अच्छा होगा। 

पेन ने आप्ट्स स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट के बारे में कहा, ‘‘हां, मैं कहूंगा कि टॉस गंवाना अच्छा होगा। सच कहूं तो मैंने आज इसके बारे में सुबह क्यूरेटर से बात की। मुझे नहीं लगता कि पिच इतनी खराब होगी। यहां वनडे और टी20 के लिये, दोनों विकेट सफेद गेंद के क्रिकेट के लिये सचमुच घास से भरे लग रहे थे लेकिन इस पर काफी अच्छा खेल हुआ।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इतनी गर्मी को देखते हुए यह शायद टूटेगा और आप मैच के दौरान दरारें देख सकते हो। जो है वो तो है ही और आप कल सुबह जो कुछ करोगे (टॉस जीतो या गंवाओ), आपको सचमुच अच्छी शुरूआत करनी होगी। ’’

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पेन ने माना कि भारत तेज गेंदबाजों वाले आक्रमण के साथ उतर सकता है और साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपना काम कर लिया है। खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किये हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम में नए खिलाड़ी आ रहे हैं। हमने इसके बारे में बात की, लेकिन हमने पिछले कुछ हफ्तों में उनकी पूरी टीम पर ध्यान लगाया है ताकि हम उनकी मजबूती और कमजोरियों को जान सकें। लेकिन अंत में यह मैदान पर एकजुट प्रदर्शन करने की बात होती है। वे अंतिम एकादश में जिन खिलाड़ियों को शामिल करें, वे तैयारी के साथ चुनौती पेश करेंगे और वे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाना चाहेंगे। इसलिये हमें पहली ही गेंद से मैच में कब्जा जमाना होगा। ’’

Open in app