गेंद से छेड़छाड़! रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के बीच उंगली पर क्या लगाते नजर आए? वायरल वीडियो पर मचा है हंगामा

रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। हालांकि, इस बीच उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया। क्या है सच्चाई और भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी से क्या कहा है, जानिए...

By विनीत कुमार | Updated: February 10, 2023 08:52 IST2023-02-10T08:52:29+5:302023-02-10T08:52:29+5:30

Ind vs Aus: Indian team informs match referee Ravindra Jadeja used pain relief cream on finger | गेंद से छेड़छाड़! रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के बीच उंगली पर क्या लगाते नजर आए? वायरल वीडियो पर मचा है हंगामा

उंगली पर दर्द से राहत के लिए मरहम लगा रहे थे जडेजा: भारतीय टीम प्रबंधन (फोटो- ट्विटर)

नागपुर: भारतीय टीम प्रबंधन ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन रवींद्र जडेजा अपनी उंगली पर दर्द से राहत के लिए मरहम लगा रहे थे। वेबसाइट इएसपीएनक्रिकइंफो ने यह जानकारी दी है।

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मैदान में खड़े रवींद्र जडेजा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी उंगली पर कुछ लगाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लेकर बहस चलती रही। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन पांच विकेट लेकर धमाकेदार वापसी की।

सामने आए वीडियो में जडेजा अपने टीम के साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बाईं तर्जनी पर लगाते और रगड़ते हुए दिख रहे हैं। इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे थे।

जब एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो फुटेज को साझा किया तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने उन्होंने जवाब दिया, ‘दिलचस्प’। हालांकि, यह वीडियो जिस समय का है, उससे पहले ही जडेजा स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ और मार्नस लैबुशेन का विकेट झटक चुके थे और ऑस्ट्रेलिया 120 रनों पर पांच विकेट गंवा चुका था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नहीं की है कोई शिकायत

सोशल मीडिया पर जडेजा से जुड़ा यह वीडियो भले ही बहस का विषय बना हुआ हो लेकिन सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुद्दे को मैच रेफरी के सामने नहीं उठाया है। हालांकि, इसके बावजूद मैच रेफरी अपनी जांच के लिए स्वतंत्र हैं और बिना कोई शिकायत मिले ही तथ्यों की जांच कर सकते हैं।

आईसीसी के नियमों के अनुसार गेंद को छेड़छाड़ से बचाने या उसकी स्थिति में बदलाव से बचाव के लिए खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि वे अपने हाथ में कुछ भी लगाने से पहले अंपायर से इजाजत लें।

ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के सदस्य डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में प्रतिबंध झेल चुके है। 

बताते चलें कि चोट के बाद वापसी करते हुए पहले टेस्ट के पहले दिन जडेजा अपनी गेंदबाजी से एकबार फिर छा गए। जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 47 रन देकर पांच विकेट लिए। इसकी बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन पहली पारी में 177 रन ही बना सकी । जडेजा ने पिछले महीने तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र के लिये रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर दूसरी पारी के सात विकेट लिये थे । 

Open in app