IND vs AUS: खिलाड़ियों से ज्यादा दर्शकों ने बटोरी सुर्खियां, किसी ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज तो कोई हर बाउंड्री के बाद अपने पार्टनर को करने लगा 'किस'

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान 50 प्रतिशत फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत दी गई है। इस दौरान फैंस मैच का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

By अमित कुमार | Updated: December 7, 2020 17:23 IST2020-12-07T17:21:45+5:302020-12-07T17:23:09+5:30

IND vs AUS Indian man proposes to his Australian girlfriend and this girl made headlines Know Reason | IND vs AUS: खिलाड़ियों से ज्यादा दर्शकों ने बटोरी सुर्खियां, किसी ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज तो कोई हर बाउंड्री के बाद अपने पार्टनर को करने लगा 'किस'

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की जीत से दर्शक भी बेहद खुश नजर आए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच का चोटिल होना है।ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी के टीम में नहीं होने से टीम को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस हमेशा बड़ी तादाद में पहुंचते रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के दौरान भी फैंस एक बार फिर स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय बाद फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने का मौका मिल रहा है। ऐसे में फैंस इस मौके का भरपूर फायदा उठाकर मैच जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी दी गई थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कई ऐसे मौके आए जब खिलाड़ियों से ज्यादा फैंस ने सुर्खियां बटोरने का काम किया। दूसरे टी-20 मैच के दौरान भी एक लड़की अपने साथ लाई बैनर के कारण चर्चा में आ गई। लड़की ने अपने हाथ में एक बैनर लिया हुआ था, जिस पर लिखा कि मैं हर बाउंड्री पर अपने पार्टनर को किस करूंगी। लड़की का यह बैनर तेजी से वायरल हो गया।

इससे पहले एक भारतीय लड़की ने अपनी ऑस्ट्रेलियन गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। इस कपल्स के वीडियो पर फैंस ने अपना रिएक्शन भी दिया था। मैच की बात करें तो रविवार को जीत दर्ज करते ही भारत ने ऑस्ट्र्लिया के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। वनडे सीरीज हारने के बाद भारत के लिए इस सीरीज को जीतना बेहद जरूरी था।

भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 22 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी जिसे हार्दिक पांड्या ने चार गेंदों पर ही बनाकर भारत को मैच और टी-20 सीरीज जिता दी। हार्दिक पांड्या को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
 

Open in app