Ind Vs Aus: दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 113 पर आउट, जडेजा ने झटके 7 विकेट, भारत को 115 रनों का लक्ष्य

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत की जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में केवल 113 रनों पर सिमट गया। रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट झटके।

By विनीत कुमार | Published: February 19, 2023 11:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली टेस्ट में बढ़ी भारत की जीत की उम्मीद, 115 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया से मिला।ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में केवल 113 रन बना सका, जडेजा ने 7 विकेट झटके।रविचंद्रन अश्विन ने 16 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिए।

नई दिल्ली: रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के सामने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर सिमट गई। ऐसे में भारत को दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला है। भारत ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन लंच तक एक विकेट गंवाकर 14 रन बना लिए थे।

बहरहाल, जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट चटकाए। जडेजा ने पहली पारी में भी तीन विकेट झटके थे।

वहीं, अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 16 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये लेकिन दिन के पहले ही ओवर में मार्नुस लाबुशेन (35) के साथ दूसरी विकेट के लिए 42 रन की उनकी साझेदारी टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गए। ऑस्ट्रेलया ने अपने आखिर सात विकेट 18 रन के अंदर गंवा दिए।

इससे पहले मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 263 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे। ऐसे में उसकी बढ़त 62 रनों की हो गई थी। इस लिहाज से लग रहा था कि दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए फंस सकता है।

अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट झटक कर मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बना दिया था। पहली पारी में हालांकि हरफनमौला अक्षर पटेल ने 74 रन की पारी खेलने के अलावा रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर  भारत की वापसी करा दी। अक्षर ने 115 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। लियोन ने 29 ओवर में 67 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने टेस्ट में 22वीं बार है पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए।

भारत ने नागपुर टेस्ट में पारी से जीत हासिल की थी। इस तरह टीम इंडिया चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से आगे चल रहा है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाटेस्ट क्रिकेटरवींंद्र जडेजारविचंद्रन अश्विन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या