IND vs AUS: वनडे सीरीज में 33 साल पुरानी डिजाइन वाली किट में नजर आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस वजह से पहनेगी ये ड्रेस

Australia To Wear retro kit: भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 33 साल पहले डिजाइन की गई किट में नजर आएगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 11, 2019 12:39 PM

Open in App

भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक अलग ही ड्रेस में नजर आएगी। ये ड्रेस करीब 33 साल पहले 1986 में एलन बॉर्डर की कप्तानी वाली टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहनी थी। अब वर्तमान टीम उसी ड्रेस से प्रेरण लेते हुए वैसी ही किट्स पहनेगी।

cricket.com.au के मुताबिक, रेट्रो ग्रीन और गोल्ड किट्स वाली इस पुरानी डिजाइन की किट्स को आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तब पहना था जब वर्तमान टीम में खेल रहे तेज गेंदबाज पीटर सिडल एक साल के थे।

इस ड्रेस को पहनने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई  टीम के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। पीटर सिडल ने इस ड्रेस के बारे में कहा, 'ये वास्तव में बहुत शानदार है।'

सिडल ने कहा, 'हमें जब पता लगा कि हम ये ड्रेस पहनने वाले हैं, तो खिलाड़ी अपनी ड्रेस को लेकर उत्साहित थे और उन्होंने अपना पैक खोला और चेक किया। हर कोई बहुत प्रभावित था।'पीटर सिडल को भारत के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे करीब 9 साल पहले 5 नवंबर 2010 को सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम से 29 रन से जीता था।

34 वर्षीय पीटर सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 17 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए हैं। सिडल ने वनडे टीम में वापसी पर कहा, 'ये बहुत शानदार है, मैंने कभी सोचा नहीं था कि ये होगा। एक और वनडे खेलना कभी मेरे दिमाग में नहीं आया।' 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या