IND vs AUS: राजकोट में हुई रनों की बारिश, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया

मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 27, 2023 17:40 IST2023-09-27T17:32:06+5:302023-09-27T17:40:22+5:30

IND vs AUS Australia gave India a target of 353 runs in Rajkot | IND vs AUS: राजकोट में हुई रनों की बारिश, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया

भारत की तरफ से बुमराह ने तीन विकेट झटके

Highlightsऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रन का लक्ष्य दियाभारत की तरफ से बुमराह ने तीन विकेट झटकेमिचेल मार्श ने 96 रन की पारी खेली

 IND vs AUS: राजकोट में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया है।  ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके बाद शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ खेल जारी रखा।  मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली।

एक समय लग रहा था कि कंगारू टीम कम से कम 400 रन जरूर बनाएगी लेकिन गेंद जैसे-जैसे पुरानी हुई, वैसे भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। भारत की तरफ से बुमराह ने तीन विकेट झटके।

इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है इसलिए सीरीज हारने का कोई खतरा नहीं है। आज के मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव भी नजर आए।  रोहित-विराट की वापसी हुई है। विराट कोहली और सिराज के अलावा बुमराह और वाशिंगटन सुंदर भी टीम में हैं।  इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार, हार्दिक और अश्विन आज की टीम में नहीं थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी शुरुआत का भरपूर फायदा नहीं उठा पाई क्योंकि एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 188 रन था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 400 के करीब जाने से रोका। अंतिम ओवरों में भारतीय बॉलर्स ने अच्छी गेंदबाजी की। अंतिम 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन बनाए और 2 विकेट गंवाए।

इतने बड़े रनों का पीछा करना भारतीय टीम के लिए चुनौती भी होने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है। भारतीय टीम को अपने सीनीयर खिलाडियों से बड़े स्कोर की उम्मीद है।

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मैथ्यू शॉर्ट, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श

Open in app