IND vs AUS 4th Test: यशस्वी के मेलबर्न में फैलाया अपना 'यश', पंत ने किया कमाल; 340 के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया

IND vs AUS 4th Test: यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

By अंजली चौहान | Updated: December 30, 2024 11:36 IST2024-12-30T09:57:38+5:302024-12-30T11:36:15+5:30

IND vs AUS 4th Test Yashasvi Jaiswal and Rishabh Pant did wonders Team India is chasing the target of 340 | IND vs AUS 4th Test: यशस्वी के मेलबर्न में फैलाया अपना 'यश', पंत ने किया कमाल; 340 के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया

IND vs AUS 4th Test: यशस्वी के मेलबर्न में फैलाया अपना 'यश', पंत ने किया कमाल; 340 के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया

googleNewsNext

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबला अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है. भारत इस वक्त ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 340 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा है. जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को शुरुआती झटके दिए वहीं यशस्वी जयसवाल ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया और पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया है. भारत अपने तीन विकेट गंवा चुका है और 100 के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है. अभी जीत के लिए 242 रनों की जरूरत है.    

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे. मेजबान टीम की ओर से पहली पारी में स्टीव स्मिथ द्वारा सर्वाधिक 140 रन बनाए गए. वहीं जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो नीतीश रेड्डी ने शतक जड़ा और 114 रन बनाए. जिसकी बदौलत भारतीय टीम 369 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाए. इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन का अहम योगदान रहा. उन्होंने 70 रन का पारी खेली. इस समय भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है. 

इस पूरे मैच में सर्वाधिक जिक्र जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का हो रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाज ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 5 तो पहली में 4 विकेट लिए. वे इस सीरीज में कुल 30 विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने अपने करियर में अब तक 44 टेस्ट  मैच की 85 पारियों में 203 विकेट लिए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने 19.43 की औसत से ऐसा किया है. वे एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा तेरह बार कर चुके हैं.

गौरतलब है कि इस वक्त सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला है जहां पहला टेस्ट भारत के नाम रहा तो वहीं दूसरा टेस्ट मेजबान टीम ने जीता. इसके अलावा तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. इस बीच खबर है कि दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप के फाइनल में पहुंच गई है. 

Open in app