INDvAUS 2nd T20I: भारत ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का लिया निर्णय, 8-8 ओवर का होगा मैच, देखें प्लेइंग Xl

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की एंट्री हुई है। उन्हें उमेश यादव की जगह लिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार भी आज नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं।

By रुस्तम राणा | Published: September 23, 2022 9:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देओवरों को घटाकर दोनों टीमों के लिए 8-8 ओवर किया गयाटीम में जसप्रीत बुमराह की एंट्री हुई है, उन्हें उमेश यादव की जगह लिया गयाऑस्ट्रेलियाई टीम में भी हुए दो बदलाव, सैम और शॉन एबॉट टीम मेें शामिल

IND vs AUS 2nd T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। यह मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला जा रहा है। आउट फील्ड गीली होने के चलते टॉस न केवल देरी से उछला, बल्कि ओवरों को घटाकर दोनों टीमों के लिए 8-8 ओवर किया गया। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की एंट्री हुई है। उन्हें उमेश यादव की जगह लिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार भी आज नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में दो बदलाव हैं। कप्तान फिंच ने बताया कि एलिस घायल हो गए है और सैम अंदर उनकी जगह आए हैं। शॉन एबॉट इंग्लिस की जगह टीम शामिल हुए हैं। इस मुकाबले में 2 ओवर का पॉवर प्ले होगा। 

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच मोहाली में हुए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। भारत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे अपने 208 रनों के स्कोर को डिफेंड नहीं कर सकी थी। इस मैच को कंगारू टीम ने खेल की चार गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।  

दूसरे टी20 मैच के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीमें

टीम इंडिया: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या