IND VS AUS 2025: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना नहीं इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बनाया कप्तान, 3 टी20, 3 वनडे और 1 चार दिवसीय मैच, देखिए लिस्ट और शेयडूल

IND VS AUS 2025: साधु श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेली थीं और चोट के कारण अप्रैल में इंग्लैंड के मौजूदा सफेद गेंद के दौरे के लिए भी टीम में नहीं थीं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2025 18:43 IST2025-07-10T18:41:39+5:302025-07-10T18:43:08+5:30

IND VS AUS 2025 Shreyanka Sadhu in India A team Australia tour Radha YADAV lead Not Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana 3 T20, 3 ODI and 1 four-day match | IND VS AUS 2025: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना नहीं इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बनाया कप्तान, 3 टी20, 3 वनडे और 1 चार दिवसीय मैच, देखिए लिस्ट और शेयडूल

team india women

Highlightsगत चैंपियन बारबाडोस रॉयल्स ने पहले ही चुन लिया है। वनडे और चार दिवसीय एक मैच खेलेगी। बृहस्पतिवार को भारत ए महिला टीम में चुना गया।

IND VS AUS 2025: ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और तेज गेंदबाज टिटास साधु को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बृहस्पतिवार को भारत ए महिला टीम में चुना गया। चोटों से वापसी करने वाली इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई दौरे की टीम में शामिल किया गया जो सात से 24 अगस्त के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, इतने ही वनडे और चार दिवसीय एक मैच खेलेगी। श्रेयंका पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए महिला टी20 विश्व कप के बाद से चोट के कारण नहीं खेल पा रही थीं। उन्हें सितंबर में महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूसीपीएल) में खेलने के लिए गत चैंपियन बारबाडोस रॉयल्स ने पहले ही चुन लिया है। वहीं साधु श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेली थीं और चोट के कारण अप्रैल में इंग्लैंड के मौजूदा सफेद गेंद के दौरे के लिए भी टीम में नहीं थीं।

IND VS AUS 2025: भारत की टी20 टीम-

राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, डी वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु।

IND VS AUS 2025: वनडे और चार दिवसीय टीम-

राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसबनिस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु।

IND VS AUS 2025: भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया कार्यक्रम-

पहला टी20 मैच: 7 अगस्त (सभी मैच मैके में)

दूसरा टी20 मैच: 9 अगस्त

तीसरा टी20 मैच: 10 अगस्त

पहला वनडे मैच: 13 अगस्त (सभी मैच ब्रिसबेन में)

दूसरा वनडे मैच: 15 अगस्त

तीसरा वनडे मैच: 17 अगस्त

चार दिवसीय मैच: 21-24 अगस्त (एलन बॉर्डर फील्ड)।

श्रेयंका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में खेलना बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा जबकि साधु को मंजूरी मिल गई है। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय, एकदिवसीय और चार दिवसीय मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी सभी टीमों में शामिल किया गया है। इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज का इंग्लैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा है क्योंकि उन्होंने अब तक चार मैच में केवल 101 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 47 रन है।

Open in app