IND VS AUS 2024: 153 रन की साझेदारी, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से शिकस्त दी, केपी कार्तिकेय और मोहम्मद अमान ने कंगारू बॉलर को धोया

IND VS AUS 2024: ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव होगन (42) और रिले किंग्सले (36) के योगदान से पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 184 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2024 16:33 IST2024-09-21T16:30:37+5:302024-09-21T16:33:07+5:30

IND VS AUS 2024 Partnership 153 runs Team India defeated Australia by 7 wickets KP Karthikeya and Mohammad Aman defeated Kangaroo bowlers | IND VS AUS 2024: 153 रन की साझेदारी, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से शिकस्त दी, केपी कार्तिकेय और मोहम्मद अमान ने कंगारू बॉलर को धोया

सांकेतिक फोटो

Highlightsटीम संयोजन के कारण बाहर किया गया या किसी चोट के कारण।भारतीय टीम ने 32 रन तक तीन विकेट गंवा दिये।कार्तिकेय और अमान ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

IND VS AUS 2024: केपी कार्तिकेय (नाबाद 85) और कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 58) के बीच चौथे विकेट के लिए 153 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने शनिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को सात विकेट से शिकस्त दी। माना जा रहा था कि इस मैच से महान राहुल द्रविड़ के बेटे समित भारत की जूनियर टीम के लिए पदार्पण करेंगे लेकिन यह पुष्टि नहीं हो सकी कि उन्हें टीम संयोजन के कारण बाहर किया गया या किसी चोट के कारण।

ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव होगन (42) और रिले किंग्सले (36) के योगदान से पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 184 रन बनाए। दाएं हाथ के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान ने 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 32 रन तक तीन विकेट गंवा दिये।

लेकिन इसके कार्तिकेय और अमान ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। कार्तिकेय ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 99 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़ें। अम्मान ने 89 गेंद की संयमित पारी में पांच चौके लगाये।

Open in app