IND VS AUS 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतेगी ऑस्ट्रेलिया, लगातार दो सीरीज में कंगारू टीम को मिली मात, रिकी पोंटिंग ने कहा- इस बार लेंगे बदला

IND VS AUS 2024: अब 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2024 05:26 PM2024-08-13T17:26:34+5:302024-08-13T17:27:41+5:30

IND VS AUS 2024 live updates Australia will win 5-match Border-Gavaskar Trophy by 3-1, Kangaroo team defeated two consecutive series Ricky Ponting said revenge | IND VS AUS 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतेगी ऑस्ट्रेलिया, लगातार दो सीरीज में कंगारू टीम को मिली मात, रिकी पोंटिंग ने कहा- इस बार लेंगे बदला

file photo

googleNewsNext
Highlightsयह एक प्रतिस्पर्धी सीरीज होने जा रही है। सीरीज की दूसरी महत्वपूर्ण बात है।केवल चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली।

IND VS AUS 2024: रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास साबित करने के लिए काफी कुछ होगा और उन्होंने कहा कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत सकती है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों में टेस्ट सीराज 2-1 के समान अंतर से जीती थी। वह अब 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘यह एक प्रतिस्पर्धी सीरीज होने जा रही है। यहां पिछली दो सीरीज में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी धरती पर भारत के खिलाफ साबित करने के लिए काफी कुछ है।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम फिर से पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहे हैं जो इस सीरीज की दूसरी महत्वपूर्ण बात है।

पिछले कुछ समय में हमने केवल चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली। इस बार पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला को लेकर हर कोई उत्साहित है। मुझे नहीं पता कि इस श्रृंखला में कुछ मैच ड्रॉ होंगे या नहीं।’’ पोंटिंग ने कहा,‘‘मैं निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया को जीत का हकदार कहूंगा। मैं कभी ऐसा नहीं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया जीत का हकदार नहीं है।

कोई मैच ड्रॉ हो सकता है तो कोई खराब मौसम से प्रभावित हो सकता है इसलिए मैं कहूंगा कि आस्ट्रेलिया सीरीज 3-1 से जीतेगा।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1991 92 में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। तब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। पोंटिंग ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी भारतीय टीम में रखने की वकालत की।

वह दिल्ली कैपिटल्स में खलील के कोच रहे चुके हैं । उन्होंने कहा,‘खलील अहमद जैसे खिलाड़ी को इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में होना चाहिए। वह हाल में जिंबॉब्वे में टी20 सीरीज खेल कर लौटा है। भारतीय टीम के लिए अपनी टेस्ट टीम में बाएं हाथ के किसी गेंदबाज को रखना आदर्श स्थिति होगी।'

Open in app