Ind vs Aus, 1st Test: पहले टेस्ट में टीम इंडिया को टक्कर देंगे ये 11 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें कौन हुआ शामिल और कौन बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से ऐडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिप पेन ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Published: December 5, 2018 10:54 AM2018-12-05T10:54:09+5:302018-12-05T10:54:09+5:30

Ind vs Aus, 1st Test: Tim Paine confirms playing XI for Adelaide Test against India | Ind vs Aus, 1st Test: पहले टेस्ट में टीम इंडिया को टक्कर देंगे ये 11 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें कौन हुआ शामिल और कौन बाहर

टिम पेन और विराट कोहली

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से ऐडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिप पेन ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है, जो इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। उनकी जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलियाई टीम के जगह दी गई है।

मिशेल मार्श को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने को लेकर कप्तान टिम पेन ने कहा, 'मुझे मालूम है कि मार्श शानदार ऑलराउंडर हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो अभी खुद को साबित नहीं कर पाए हैं।'

अपना पहला मैच खेल रहे मार्कस हैरिस और एरोन फिंच भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतर रहा है। मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन ल्योन प्रमुख गेंदबाज होंगे।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारत ने भी अपने 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। 12 सदस्यीय टीम में तीन गेंदबाजों और एक स्पिनर को जगह दी गई है। इस टीम में भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव को जगह नहीं मिली है। मुरली विजय और केएल राहुल को शामिल किया गया है, जो ओपनर की भूमिका निभाएंगे।


ऐडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम :

टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड (उपकप्तान)।

ऐडिलेड टेस्ट के लिए भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

Open in app