IND vs AUS, 1st ODI: शिखर धवन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नया कारनामा, सिर्फ 5 ही भारतीय कर सके ऐसा

IND vs AUS, 1st ODI: इस मुकाबले में शिखर धवन ने 91 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 14, 2020 3:58 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। धवन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 1 हजार रन बनाने वाले 5वें भारतीय बन चुके हैं।

इस मामले में सचिन तेंदुलकर नंबर-1 भारतीय हैं, जिन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3077 वनडे रन बनाए थे, जबकि दूसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। इस मुकाबले में शिखर धवन ने 91 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले भारतीय-

सचिन तेंदुलकर

महेंद्र सिंह धोनी

विराट कोहली

रोहित शर्मा

शिखर धवन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले से उभरते हुए युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एकदिवसीय में पदार्पण कर रहे है जबकि भारतीय टीम में शिखर धवन और लोकेश राहुल को अंतिम 11 में शामिल किया गया है। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमशिखर धवनविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या