IND Vs AUS 1ST ODI: इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार, राहुल ने कहा-यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उसम भी...

IND Vs AUS 1ST ODI: केवल पांच गेंदबाज खेले, इसलिए उन्हें 10 ओवर फेंकने पड़े। हम अच्छे क्रिकेट शॉट्स लगाने, स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में बात करते रहे और हमारे सभी बल्लेबाज इस पर काम कर रहे हैं। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 23, 2023 10:36 AM2023-09-23T10:36:45+5:302023-09-23T10:37:43+5:30

IND Vs AUS 1ST ODI KL Rahul says Colombo this felt like heaven really hot and humid physically challenging all worked fitness field see video | IND Vs AUS 1ST ODI: इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार, राहुल ने कहा-यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उसम भी...

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsइतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है।गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य के ओवर कठिन रहे। मोहम्मद शमी को पांच विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

IND Vs AUS 1ST ODI: भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जीत के बाद कहा कि पहली बार नहीं, मेरे साथ हमेशा ऐसा होता है। मुझे इसकी आदत है, मुझे यह पसंद है। वास्तव में गर्म और आर्द्र था। यह कठिन और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो जाता है, लेकिन हम सभी ने अपनी फिटनेस पर काम किया है और यह मैदान पर दिख रहा है।

हमने केवल पांच गेंदबाज खेले, इसलिए उन्हें 10 ओवर फेंकने पड़े। हम अच्छे क्रिकेट शॉट्स लगाने, स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में बात करते रहे और हमारे सभी बल्लेबाज इस पर काम कर रहे हैं। राहुल ने यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उसम भी है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य के ओवर कठिन रहे। हम 50 ओवर तक अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रतिबद्ध थे जिसके लिए हम अपनी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो दिख भी रहा है। ’’

राहुल ने कहा, ‘‘मैं 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर उतरा था और मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए शुरुआत करना कठिन होता है। लेकिन सूर्यकुमार के साथ भागीदारी अच्छी रही। हम शॉट लगाने के बारे में एक दूसरे से बात करते रहे। ’’

मोहम्मद शमी को पांच विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘मैं वापसी से खुश हूं। अच्छा है कि पहला मैच यहां भारत में था। निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर पाये। मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ ने अच्छी गेंदबाजी। ’’

Open in app