Ind vs Aus, 1st ODI: टीम इंडिया में हुई इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी, जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम में दिग्गज खिलाड़ी की वापसी हुई है।

By सुमित राय | Published: January 14, 2020 01:18 PM2020-01-14T13:18:16+5:302020-01-14T13:39:01+5:30

Ind vs Aus, 1st ODI: Australian captain Aaron Finch won the toss and elected to field first, know both team playing XI | Ind vs Aus, 1st ODI: टीम इंडिया में हुई इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी, जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम

विराट कोहली ने तीनों ओपनर धवन, रोहित और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जा रहा है।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। टॉस के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि वह टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चाहते थे।

भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। रोहित को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था।

धवन की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल भी टीम में शामिल हैं, जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया है और वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से उभरते हुए युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। 25 साल के लॉबुशेन के लिए ऑस्ट्रेलियाई घरेलू सत्र शानदार रहा और उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में चार शतक जमाए हैं। इसमें हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न लगाया दोहरा शतक भी शामिल है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा।

Open in app