Ind Vs Aus: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, अस्पताल में भर्ती हुआ यह ऑलराउंडर

Ind vs Aus, 1st ODI: भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है और ऑलराउंडर मिशेल मार्श बीमार होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

By सुमित राय | Updated: January 10, 2019 11:38 IST

Open in App

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है और ऑलराउंडर मिशेल मार्श बीमार होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। मिशेल मार्श पहला वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे।

मार्श की जगह पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में बिग बैग लीग की टीम पर्थ स्कॉचर्स के बल्लेबाज एश्टन टर्नर को शामिल किया गया है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टेट क्रिकेट खेलने वाले टर्नर ने हाल ही में बीबीएल शानदार बल्लेबाजी की थी।

मिशेल मार्श को पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन अस्पताल में बिताने के बाद डॉक्टरों ने मिशेल मार्श को आराम की सलाह दी है, इस कारण वो भारत के खिलाफ 12 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगा।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 15 जनवरी से ऐडिलेड में, जबकि तीसरा मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था, वहीं टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, झाय रिचर्ड्सन, बिली स्टानलेक, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर सिडल, नाथन लायन, एडम जाम्पा।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या