शोएब अख्तर का बयान, 'देश साथ दे तो पाकिस्तान को एशिया का टाइगर बना देंगे इमरान खान'

Shoaib Akhtar on Imran Khan's victory in Pakistan Elections 2018: शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर देश साथ दे तो इमरान खान में पाकिस्तान को एशिया का टाइगर बनाने की क्षमता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 29, 2018 11:18 AM2018-07-29T11:18:42+5:302018-07-29T15:08:38+5:30

Imran Khan has capability to make Pakistan Asian Tiger, says Shoaib Akhtar | शोएब अख्तर का बयान, 'देश साथ दे तो पाकिस्तान को एशिया का टाइगर बना देंगे इमरान खान'

Pakistan Former Cricketer Shoaib Akhtar on Pakistan would be PM Imran Khan

googleNewsNext

कराची, 29 जुलाई: पाकिस्तान के तूफानी तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने हाल ही में हुए आम चुनावों में शानदार जीत के बाद पीएम बनने जा रहे इमरान खान की जमकर तारीफ की है और कहा है कि इमरान खान में पाकिस्तान को 'एशियन टाइगर' बनाने की क्षमता है। 

अख्तर ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा, 'मुझे यकीन है कि वह पाकिस्तान को एशिया का टाइगर बनने में मदद कर सकते हैं लेकिन अगर हम सफल होना चाहते हैं तो इसके लिए पूरे देश को उनके साथ खड़ा होना होगा।'

पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 272 में से 116 सीटें जीतते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 

इमरान की पार्टी की इस जीत पर बधाई देते हुए शोएब अख्तर ने उम्मीद है कि वे लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं पूरे देश और पीटीआई के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं।' अख्तर ने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि इमरान भाई पाकिस्तान के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।'

अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 का वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान ने 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की स्थापना की थी। उन्होंने पहला आम चुनाव 1997 में लड़ा था। इमरान उस समय सात जगहों से चुनाव लड़े थे लेकिन कहीं से भी जीत हासिल कर पाने में नाकाम रहे थे।

उनकी पार्टी को बड़ी कामयाबी 2013 के आम चुनावों से मिलनी शुरू हुई जब बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को छोड़कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app