IML 2025: 33 गेंद, 64 रन, 7 चौके और 4 छक्के?, पुराने रंग में दिखे मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर, अंक तालिका में 6 अंक के साथ नंबर-1 इंडिया मास्टर्स

IML 2025: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया मास्टर्स 4 मैच में 3 जीत और एक हार के साथ 6 अंक लेकर पहले पायदान पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 6, 2025 15:37 IST2025-03-06T13:13:32+5:302025-03-06T15:37:38+5:30

IML 2025 sachin Tendulkar 64 runs 33 balls fours 7 six 4 Tendulkar’s blistering fifty Australia Masters beats India Masters 95 runs point table | IML 2025: 33 गेंद, 64 रन, 7 चौके और 4 छक्के?, पुराने रंग में दिखे मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर, अंक तालिका में 6 अंक के साथ नंबर-1 इंडिया मास्टर्स

IML 2025

HighlightsIML 2025: इंडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवर में 10 विकेट पर 174 रन बना सकी।IML 2025: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट पर 269 रन बनाए। IML 2025: सचिन ने धमाकेदार पारी खेली और कई दिग्गज को हैरान कर दिया।

IML 2025:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर फिर से पुराने रंग में दिखे। अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 में बुधवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स के लिए खेलते हुए सचिन ने धमाकेदार पारी खेली और कई दिग्गज को हैरान कर दिया। हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सके। सचिन की टीम इंडिया मास्टर्स 4 मैच में 3 जीत और एक हार के साथ 6 अंक लेकर पहले पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट पर 269 रन बनाए। इंडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवर में 10 विकेट पर 174 रन बना सकी।

  

95 रन से हार का सामना करना पड़ा। शेन वॉटसन और बेन डंक की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 की अपनी पहली जीत हासिल करने में मदद की। वॉटसन ने 52 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। बेन डंक ने भी जमकर चौके और छक्के उड़ाए। बेन डंक ने 53 गेंद में 132 नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और बेन डंक ने शतक बनाकर अपनी टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। तेंदुलकर ने 33 गेंद में 64 रन की तूफानी पारी खेलकर शारजाह में ऐतिहासिक डेजर्ट स्टॉर्म की यादें ताजा कर दीं। तेंदुलकर ने केवल 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के निडर इरादे के साथ ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना किया।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की 64 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने यहां अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) मुकाबले में भारत को 95 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। तेंदुलकर ने 33 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से खेली गई पारी भी भारत लिए काम नहीं आ सकी और 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 20 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गई।

यूसुफ पठान ने 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें कप्तान शेन वॉटसन (नाबाद 110) और बेन डंक (नाबाद 132) ने दूसरे विकेट के लिए 236 रन की साझेदारी की जिससे टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 269 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारतीय टीम के कप्तान तेंदुलकर ने अपनी टीम के लिए अकेले संघर्ष किया और विकेट के दोनों ओर शानदार शॉट लगाए लेकिन उनका ही प्रयास काफी नहीं था। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का डटकर सामना करते हुए 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने तीन विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए थे लेकिन उसे लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने अपने चार ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि बेन हिल्फेनहॉस, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, डैन क्रिश्चियन और नाथन रियरडन ने एक-एक विकेट लिया। भारत की यह चार मैच में पहली हार है और इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा।

क्योंकि तेंदुलकर की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इससे पहले डंक ने भी आक्रामक खेल दिखाया, उन्होंने 10 छक्के और 12 चौके की मदद से मात्र 53 गेंद में नाबाद 132 रन बनाए। वॉटसन ने 52 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए।

Open in app