पूर्व पाक ओपनर आमिर सोहेल ने कहा, 'अगर मिस्बाह होंगे बाबर आजम के मेंटर तो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चीजें बेहतर नहीं हो सकती'

Babar Azam, Misbah ul Haq: पूर्व पाक बल्लेबाज आमिर सोहल ने कहा है कि अगर मिस्बाह उल हक कप्तानी के मामले में बाबर आजम के मेंटर बनेंगे तो पाक क्रिकेट के लिए समस्या होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 28, 2020 8:31 AM

Open in App
ठळक मुद्देजब तक मिस्बाह नए पाकिस्तानी कप्तान को दिशा दिखा रहे हैं, पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चीजें बेहतर नहीं हो सकती हैं: सोहेलअगर मिस्बाह उल हक बाबर आजम के मेंटर बनते हैं, तो हमें समस्या है: आमिर सोहेल

पूर्व पाकिस्तानी ओपनर आमिर सोहेल ने कहा है कि यूनिस खान की बैटिंग सलाहकार के पद पर नियुक्ति टीम के हेड कोच और चयनकर्ता के रूप में काम कर रहे मिस्बाह उल पर पीसीबी के कम भरोसे को दिखाती है।

मिस्बाह को तीन साल के लिए पाकिस्तान का कोच और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम 15 में से केवल 6 मैच ही जीत पाई है। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त और टी20 में 0-2 से मिली हार शामिल है। इसके बाद सोहेल समेत कई पूर्व पाक क्रिकेटरों ने मिस्बाह की दोहरी भूमिका पर सवाल उठए थे।

यूनिस की नियुक्ति पीसीबी के मिस्बाह को लेकर की गलती को दिखाती है: आमिर सोहेल

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल ने PakPassion.net के लिए लिखा, 'तथ्य ये है कि मिस्बाह को किन कारणों से मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर की भूमिका दी गई थी, इसकी वजह केवल पीसीबी को ज्ञात है, और वह बैटिंग कोच की भूमिका भी चाहते थे। हममें से कई ने तब कहा था कि ये अच्छा विचार नहीं था क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज अपनी बैटिंग के किसी पहलू से जूझ रहा है तो उसके बैटिंग कोच से अपनी समस्या साझा करने की कम संभावना है, क्योंकि वह चीफ सेलेक्टर और हेड कोच भी है।'

सोहेल ने लिखा, उस संदर्भ में, 'यूनिस खान की नियुक्ति, उनके अनुभव को पहचानने के साथ ही इस बात का भी सबूत है कि पीसीबी इस बात को मान रहा है कि उसने मिस्बाह पर कई भूमिकाओं के लिए भरोसा करके गलत फैसला किया था। पीसीबी जो संकेत कर रहा है वह है कि मिस्बाह पर्याप्त अच्छे बैटिंग कोच नहीं हैं, इसीलिए उन्हें यूनिस खान जैसे किसी को बैटिंग सलाहकार के तौर पर लाना पड़ा।' 

मिस्बाह अगर बाबर आजम के मेंटर बने तो समस्या है: सोहेल

सोहेल ने साथ ही सभी फॉर्मेट में बाबर आजम की नियुक्ति पर जोर दिया और उम्मीद जताई कि ये बल्लेबाज कप्तानी स्टाइल के मामले में मिस्बाह का अनुसरण नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बाबर की कप्तानी में जो कमी है उस पर काम किया जा सकता है, लेकिन उनका ये भी मानना है कि जब तक मिस्बाह नए पाकिस्तानी कप्तान को दिशा दिखा रहे हैं, पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चीजें बेहतर नहीं हो सकती हैं।   उन्होंने कहा, 'अगर बाबर को कम से कम दो फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पहचाना जाता है, तो यह पीसीबी पर निर्भर करता है कि वह सबसे अच्छा कप्तान बनने में उसकी मदद करे। ऐसा उनके नेतृत्व में किसी कमी को पहचानकर और अच्छी कोचिंग से किया जा सकता है। लेकिन अगर मिस्बाह बाबर के मेंटर बनते हैं, तो हमें समस्या है क्योंकि उनकी खुद ही रक्षात्मक कप्तान बनने के लिए आलोचना की गई थी।'

सोहेल ने कहा, 'मिस्बाह पर एक कप्तान के रूप में अपनी कमियों के बारे में ईमानदार होने और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि बाबर भी वही गलतियां नहीं करे जो उन्होंने की थी। खासकर जब यह सुनिश्चित करने की बात आती है कि युवा खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक अच्छा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए अच्छा मौका दिया जाए।'

टॅग्स :बाबर आजममिस्बाह उल हकपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या