चार दिनी टेस्ट की बहस में कूदे रोहित शर्मा, दिया ICC के प्रस्ताव पर सबसे शानदार जवाब

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने आईसीसी के चार दिनी टेस्ट मैच के विचार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 9, 2020 12:59 PM2020-01-09T12:59:23+5:302020-01-09T12:59:23+5:30

If it is a four-day, it is not a Test match, Four-day means a first-class match: Rohit Sharma | चार दिनी टेस्ट की बहस में कूदे रोहित शर्मा, दिया ICC के प्रस्ताव पर सबसे शानदार जवाब

रोहित शर्मा ने चार दिनी टेस्ट मैच के प्रस्ताव को लेकर दिया शानदार जवाब

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने चार दिनी टेस्ट मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैकप्तान विराट कोहली ने चार दिनी टेस्ट मैच के विचार की आलोचना की थी

आईसीसी के 2023 से टेस्ट मैचों को चार दिन का किए जाने के प्रस्ताव को छिड़ी बहस पर टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आईसीसी के इस प्रस्ताव को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी असहमति जताई है। 

आईसीसी के चार दिनी टेस्ट मैच के विचार की आलोचना करने वालों में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम और इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

रोहित ने दी चार दिनी टेस्ट मैच पर प्रतिक्रिया

आईसीसी के चार दिनी टेस्ट मैच के विचार पर जब रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया मांगी गई, तो इस स्टार बल्लेबाज ने शानदार जवाब दिया। रोहित ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर ये चार दिन का है, तो ये टेस्ट मैच नहीं है। चार दिन का मतलब है प्रथम श्रेणी मैच।'

रोहित को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से वापसी करेंगे।  

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चार दिनी टेस्ट मैच के प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा था, 'मैं इसका फैन नहीं हूं। मुझे लगता है कि इसके बाद उद्देश्य ठीक नहीं होगा क्योंकि फिर आप कहेंगे तीन दिन के टेस्ट, आप कहां रुकेंगे? फिर आप टेस्ट क्रिकेट के गायब होने की बात करते हैं। मैं इस विचार का समर्थन नहीं करता हूं।' 

Open in app