BCCI सूत्र का खुलासा, सरकार ने मना किया तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगी टीम इंडिया

बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि अगर हमारी सरकार को लगता है कि हमें पाक से नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है कि हम नहीं खेलेंगे।

By सुमित राय | Published: February 20, 2019 11:14 AM

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई सूत्र ने कहा अगर सरकार को लगता है कि पाक से नहीं खेलना चाहिए, तो हम नहीं खेलेंगे।अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलते हैं तो उसे अंक मिल जाएंगे।भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली और इसके बाद देश में गुस्से का महौल है। बीसीसीआई से पाकिस्तान के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की अपील की जा रही है, हालांकि अभी भी इस पर संशय बरकरार है। इस बीच बीसीसीआई ने साफ किया है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि, 'इसे लेकर कुछ समय बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अगर हमारी सरकार को लगता है कि हमें पाक से नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है कि हम नहीं खेलेंगे।' सूत्रों के मुताबिक, "अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलते हैं तो उसे अंक मिल जाएंगे। वहीं, अगर फाइनल में भारत-पाक का सामना हुआ और टीम इंडिया नहीं खेली तो पाकिस्तान टीम बिना खेले ही चैंपियन बन जाएगी।'

बोर्ड ने नहीं दिया मैच नहीं खेलने का संकेत

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रिचर्डसन ने विश्व कप के काउंट डाउन शुरू होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि आईसीसी पुरुष विश्व कप का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। हमने अब तक इस बारे में दोनों बोर्ड को नहीं लिखा है।' उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से ऐसे कोई संकेत नहीं है कि भारत-पाकिस्तान सहित विश्व कप का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हम स्थिति पर नजर रखेंगे।'

हालात पर नजर रखेगा आईसीसी

रिचर्डसन ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है और हम बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सहित अपने सदस्यों के साथ हालात पर नजर रखेंगे।' आईसीसी के सीईओ ने साथ ही यह भी कहा, 'खेल, और खासकर क्रिकेट में लोगों को करीब लाने और समुदायों को जोड़ने की क्षमता है। हमें उम्मीद है कि क्रिकेट का इस्तेमाल इस तरह से किया जाएगा है कि इससे लोगों को विभाजन न किया जाए।'

देश से ऊपर नहीं है क्रिकेट मैच

बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय पटेल के हवाले से कहा, 'भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं, जब इतनी भयावह आतंकी हमले में हमने कई जवानों को खो दिया। मेरा मानना है कि भारत को आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए भारत पहले है और यह केवल मेरे लिए नहीं है, जिसके पास ऐसी भावना है। किसी भी भारतीय से पूछें तो उनका दृष्टिकोण भी ऐसा ही होगा। आतंकवाद पर रोक लगेगी तो ही क्रिकेट मैच संभव है। मुझे उम्मीद है कि वर्तमान सीओए और बीसीसीआई इसका ध्यान रखेंगे।'

भारत को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए

हरभजन ने कहा 'भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है।' हरभजन ने कहा, 'यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा।'

राजीव शुक्ला ने कही ये बात

राजीव शुक्ला ने पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर साफ किया कि ऐसे हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही राजीव शुक्ला ने यह भी साफ किया कि आगामी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इस फैसला बाद में लिया जाएगा।

पुलवामा में 40 जवान हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती कार सवार ने हमला कर दिया था, जिसमें 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी। यह आतंकी हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। बाद में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

16 जून को होना है भारत-पाक का सामना

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है।

आईसीसी इवेंट में खेलती हैं भारत-पाक टीमें

सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है, लेकिन दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती आ रही है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार, जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में 2018 एशिया कप में दो बार पाकिस्तान का सामना किया है।

भारत-पाक के बीच वनडे रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें अब तक विश्व कप में 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सभी मौकों पर पाकिस्तान को मात दी है। भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे क्रिकेट में 131 बार एक-दूसरे के सामने हो चुकी हैं। इनमें 54 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान की टीम ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच 4 मैच टाई या रद्द हुए हैं।

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तानआईसीसी वर्ल्ड कपबीसीसीआईपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपुलवामा आतंकी हमला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या