ICC World Test Championship Points Table: इंग्लैंड ने जीते सर्वाधिक मुकाबले, मगर टीम इंडिया अब भी नंबर-1

ICC World Test Championship Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड ने अब तक 8, जबकि भारत ने 7 मैच जीते हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 9, 2020 02:35 PM2020-08-09T14:35:21+5:302020-08-09T14:39:33+5:30

ICC World Test Championship Points Table: England, india and australia rank | ICC World Test Championship Points Table: इंग्लैंड ने जीते सर्वाधिक मुकाबले, मगर टीम इंडिया अब भी नंबर-1

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 3 विकेट से जीत दर्ज की।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने जीते 13 में से 8 टेस्ट मैच।भारत जीत सका अब तक 7 मुकाबे। टीम इंडिया नंबर-1, जबकि इंग्लैंड तीसरे पायदान पर।

ICC World Test Championship Points Table: मेजबान इंग्लैड ने पाकिस्तान को मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट से मात दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। वहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में इंग्लैंड ने तीसरे पायदान को और मजबूत कर लिया है।

इंग्लैंड से कम मुकाबले जीतकर भी टीम इंडिया नंबर-1

खास बात ये है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत इंग्लैंड सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाली टीम भले है, लेकिन नंबर-1 पर अभी भी भारत का ही कब्जा है, जिसके पीछे की वजह दोनों के बीच 94 प्वाइंट्स का अंतर है।

ICC World Test Championship Points Table (2019-2021)

टीममैचजीतहारटाईड्रॉरद्दअंक
भारत972000360
ऑस्ट्रेलिया1072010296
इंग्लैंड1384010266
न्यूजीलैंड734000180
पाकिस्तान623010140
श्रीलंका41201080
वेस्टइंडीज51400040
साउथ अफ्रीका71600030
बांग्लादेश3030000

भारत शीर्ष पर कायम

भारत प्वाइंट्स टेबल में 360 अंकों के साथ शीर्ष पर है। टीम इंडिया ने 9 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 296 अंक लेकर दूसरे पायदान पर पर है, जिसने 10 में से 2 मुकाबले जीते।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

इंग्लैंड मजबूती के साथ तीसरे पायदान पर

इंग्लैंड ने 266 अंकों के साथ तीसरा स्थान मजबूत बना रखा है। इस टीम ने 13 में से 8 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा। उनके अलावा न्यूजीलैंड ने 170 अंकों के साथ चौथा पायदान कब्जा रखा है।

पाकिस्तान ने 4 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं।
पाकिस्तान ने 4 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं।

5वें स्थान पर पाकिस्तान, सीरीज में अभी आस बरकरार

पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मुकाबला गंवाया है। ये टीम अब तक 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है और पांचवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 4 में से 2 मैच गंवाकर छठे पायदान पर है। इनके अलावा वेस्टइंडीज 5 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीतकर सातवें स्थान पर है।

बांग्लादेश नहीं जीत सका एक भी मैच

बात अगर निचले क्रम की टीमों की करें, तो साउथ अफ्रीका 7 में से 6 मैच हारकर 8वें, जबकि बांगलादेश 9वें पायदान पर है। बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।

Open in app