फाफ डु प्लेसिस (100) और रासी वेन डर दुसां (95) की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड कप का अंत जीत के साथ किया।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया। 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 49.5 ओवर में 315 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस हार के साथ ही सेमीफाइनल के लिए टीमों के नाम तय हो गए। अंक तालिका में नंबर एक पर मौजूद भारतीय टीम का सामना चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड से होगा। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया मेजबाज इंग्लैंड से भिड़ेगी, जो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।
साउथ अफ्रीका की ओर से डु प्लेसिस और रासी वेन के अलावा क्विंटन डी कॉक ने 52 और एडेन मार्कराम ने 34 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और नाथन लायन को दो-दो सफलता मिला, जबकि जेसन बेहरनडार्फ और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाया और वनडे करियर का 17वां शतक लगाते हुए 122 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 69 गेंदों में 85 रनों का योगदान दिया, लेकिन इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। साउथ अफ्रीका की ओर से कगीसो रबादा ने तीन विकेट लिया, जबकि ड्वेन प्रीटोरियस और आंदिले फेहुलक्वायो को दो-दो सफलता मिली। इसके अलावा इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस को एक-एक विकेट मिला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तबरेज शम्सी, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसैन, जेपी डुमिनी, कागीसो रबादा, ड्वेन प्रीटोरियस, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुलक्वायो और क्रिस मौरिस।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लायन।
07 Jul, 19 : 01:57 AM
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराया
50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आंदिले फेहुलक्वायो ने नाथन लायन को आउट कर खत्म की ऑस्ट्रेलिया की पारी। 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 49.5 ओवर में 315 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 10 रनों से अपने नाम कर लिया।
07 Jul, 19 : 01:46 AM
मिशेल स्टार्क 16 रन बनाकर आउट
49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कगीसो रबादा ने मिशेल स्टार्क को आउट किया। स्टार्क 11 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 48.5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 306 रन।
07 Jul, 19 : 01:43 AM
उस्मान ख्वाजा 18 रन बनाकर आउट
49वें ओवर की पहली गेंद पर कगीसो रबादा ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। ख्वाजा 14 गेंदों में तीन चौके की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 48.1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 301 रन।
07 Jul, 19 : 01:29 AM
एलेक्स कैरी 85 रन बनाकर आउट
46वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने एलेक्स कैरी आउट किया। कैरी 69 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 45.2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 275 रन।
07 Jul, 19 : 01:23 AM
पैट कमिंस 9 रन बनाकर आउट
45वें ओवर की चौथी गेंद पर आंदिले फेहुलक्वायो ने पैट कमिंस को आउट किया। कमिंस 15 गेंदों में ओक चौके की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 44.4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 272 रन।
07 Jul, 19 : 01:00 AM
डेविड वॉर्नर 122 रन बनाकर आउट
40वें ओवर की पहली गेंद पर ड्वेन प्रीटोरियस ने डेविड वॉर्नर को आउट किया। वॉर्नर 117 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के की मदद से 122 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 39.1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 227 रन।
07 Jul, 19 : 12:35 AM
डेविड वॉर्नर का शतक
डेविड वॉर्नर ने 34वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर 100 गेंदों में वनडे करियर का 17वां शतक पूरा किया।
06 Jul, 19 : 11:57 PM
ग्लैन मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट
25वें ओवर की पहली गेंद पर कगीसो रबादा ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। मैक्सवेल 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 24.1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 119 रन।
06 Jul, 19 : 11:33 PM
मार्कस स्टोइनिस 22 रन बनाकर आउट
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनस रन आउट होकर पवेलियन लौटे। स्टोइनिस 34 गेंदों में चार चौके की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन।
06 Jul, 19 : 11:09 PM
वॉर्नर-स्टोइनिस ने संभाली ऑस्ट्रेलियाई पारी
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 63 रन। क्रीज पर डेविड वॉर्नर (34) और मार्कस स्टोइनिस (11) मौजूद।
06 Jul, 19 : 10:45 PM
स्टीव स्मिथ 7 रन बनाकर आउट
सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर ड्वेन प्रीटोरियस ने स्टीव स्मिथ को आउट किया। स्मिथ 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 33 रन।
06 Jul, 19 : 10:19 PM
एरॉन फिंच 3 रन बनाकर आउट
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर इमरान ताहिर ने एरॉन फिंच को आउट किया। फिंच चार गेंदों में तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। 2.1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 5 रन।
06 Jul, 19 : 10:11 PM
डेविड वॉर्नर-एरॉन फिंच ने शुरू की पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने पारी शुरू की। साउथ अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
06 Jul, 19 : 09:39 PM
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 326 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 325 रनों का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को 326 रनों का लक्ष्य दिया।
06 Jul, 19 : 09:17 PM
जेपी डुमिनी 14 रन बनाकर आउट
47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिशेल स्टार्क ने जेपी डुमिनी को आउट किया। डुमिनी 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 46.5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 295 रन।
06 Jul, 19 : 09:04 PM
फाफ डु प्लेसिस 100 रन बनाकर आउट
43वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेसन बेहरनडार्फ ने फाफ डु प्लेसिस को आउट किया। फाफ 94 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 43 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 265 रन।
06 Jul, 19 : 08:57 PM
फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा शतक
43वें ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने एक रन लेकर 93 गेंदों में वनडे करियर का 12वां शतक पूरा किया।
06 Jul, 19 : 08:34 PM
फाफ डु प्लेसिस ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें
37 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 227 रन। क्रीज पर फाफ डु प्लेसिस (86) और रासी वैन डेर डुसैन (37) मौजूद।
06 Jul, 19 : 07:18 PM
क्विंटन डी कॉक 52 रन बनाकर आउट
18वें ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लायन ने क्विंटन डी कॉक को आउट किया। डी कॉक 51 गेंदों में 7 चौके की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 114 रन।
06 Jul, 19 : 06:52 PM
एडेन मार्कराम 34 रन बनाकर आउट
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर नाथन लायन ने एडेन मार्कराम को स्टंप आउट कराया। मार्कराम 37 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 11.3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 79 रन।
06 Jul, 19 : 06:35 PM
डी कॉक-मार्कराम ने साउथ अफ्रीका को दिलाई सधी शुरुआत
8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 66 रन। क्रीज पर ऐडन मार्कराम (32) और क्विंटन डी कॉक (27) मौजूद।
06 Jul, 19 : 06:02 PM
एडेन मार्कराम-क्विंटन डी कॉक ने शुरू की पारी
साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्कराम और क्विंटन डी कॉक ने शुरू की पारी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
06 Jul, 19 : 06:01 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तबरेज शम्सी, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसैन, जेपी डुमिनी, कागीसो रबादा, ड्वेन प्रीटोरियस, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुलक्वायो और क्रिस मौरिस।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लायन।
06 Jul, 19 : 05:59 PM
साउथ अफ्रीकी टीम में एक बदलाव
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। घुटने की चोट के कारण हाशिम अमला के स्थान पर तबरेज शम्सी को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
06 Jul, 19 : 05:35 PM
साउथ अफ्रीका का टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
06 Jul, 19 : 05:20 PM
शॉन मार्श हो चुके टूर्नामेंट से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श आईसीसी विश्वकप के शेष मैचों के लिए अपनी टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया है जो पहले विश्वकप टीम में चयन से चूक गए थे।
06 Jul, 19 : 05:15 PM
साउथ अफ्रीका के लिए रहा बुरा दौर
साउथ अफ्रीका के लिए ये टूर्नामेंट बेहद खराब रहा है। इस टीम ने राउंड रॉबिन में 8 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुकाबला कुछ हद तक आसान हो सकता है।
06 Jul, 19 : 05:14 PM
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मिल सकती है ये टीम
ऑस्ट्रेलिया अगर ये मैच जीतकर टॉप पर रहता है, तो उसका सेमीफाइनल में मैच नंबर-4 की टीम से होगा। वहीं भारत का नंबर-3 टीम के साथ
06 Jul, 19 : 05:01 PM
जीत दर्ज करना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया
आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच राउंड रॉबिन का आखिरी मैच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बना रहना चाहेगा।