वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर: अफगानी स्पिनरों का कमाल, वेस्टइंडीज को 197 रन पर रोका

ICC World Cup Qualifiers: अफगानिस्तान स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को 197 के स्कोर पर रोका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 15, 2018 04:53 PM2018-03-15T16:53:14+5:302018-03-15T16:53:14+5:30

ICC World Cup Qualifiers: Afghanistan spinners restrict West Indies to 197 | वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर: अफगानी स्पिनरों का कमाल, वेस्टइंडीज को 197 रन पर रोका

अफगानिस्तान ने विंडीज को 197 रन पर रोका

googleNewsNext

हरारे, 15 मार्च: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स के पहले मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को महज 197 रन के स्कोर पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी विंडीज टीम अफगानी स्पिनरों के सामने टिक नहीं पाई और 50 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान के लिए मुजीबुर रहमान ने सबसे अधिक 3 और मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके।

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और क्रिस गेल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 12 रन ही था। इसके बाद अफगानी स्पिनरों ने विंडीज टीम को नियमित अंतराल पर झटके दिए और वह अंत तक इन झटकों से उबर नहीं पाई। 


वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 43 रन विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने बनाए, उन्होंने 43 रन की पारी खेली। होप के अलावा विंडीज टीम के लिए मार्लोन सैमुअल्स ने 36 और कप्तान होल्डर ने 28 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए 10 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लेने वाले मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले अफगानिस्तानी गेंदबाज बन गए। 

Open in app