ICC World Cup, Ind vs SL: भारत ने किए 2 बदलाव, चहल समेत मोहम्मद शमी को दिया गया आराम

ICC World Cup, Ind vs SL: आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका की टीमें 8 बार आमने सामने आ चुकी है और यहां श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी रहा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2019 02:45 PM2019-07-06T14:45:02+5:302019-07-06T14:53:02+5:30

ICC World Cup, Ind vs SL: Sri Lanka opt to bat, know about playing xi | ICC World Cup, Ind vs SL: भारत ने किए 2 बदलाव, चहल समेत मोहम्मद शमी को दिया गया आराम

ICC World Cup, Ind vs SL: भारत ने किए 2 बदलाव, चहल समेत मोहम्मद शमी को दिया गया आराम

googleNewsNext

भारत-श्रीलंका के बीच लीड्स में विश्व कप-2019 का 44वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंका ने सिर्फ एक ही बदलाव किया है। श्रीलंकाई टीम में वैनडर्से के स्थान पर थिसारा परेरा को मौका दिया गया है।

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका की टीमें 8 बार आमने सामने आ चुकी है और यहां श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी रहा है। श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में भारत को चार बार हराया है, जबकि तीन बार उसे भारत से हार मिली है।

प्लेइंग इलेवन:

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, थिसारा परेरा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा।

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

Open in app