ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच कब और कहां होगी भिड़ंत, जानिए दोनों मुल्कों के क्रिकेट इतिहास में अब तक क्या-क्या हुआ

8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला विश्वकप मैच होने जा रहा है। इससे पहले भारत साल 1983 में विश्व कप चैंपियन बना था। इसके बाद भारत एक दिवसीय मैच में साल 2011 में जीता था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2023 01:36 PM2023-10-05T13:36:06+5:302023-10-05T13:49:18+5:30

ICC World Cup 2023 When and where will the clash take place between Australia and India | ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच कब और कहां होगी भिड़ंत, जानिए दोनों मुल्कों के क्रिकेट इतिहास में अब तक क्या-क्या हुआ

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

googleNewsNext
Highlightsविश्व कप में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलने उतरेगीयह मुकाबला तमिलनाडु के शहर चेन्नई में होने जा रहा हैदोनों टीमों के बीच यह मैच विश्वकप 2023 में यह पहला मैच है

नई दिल्ली: विश्व कप में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलने उतरेगी। यह मुकाबला तमिलनाडु के शहर चेन्नई में होने जा रहा है।

भारत साल 1983 में विश्व कप चैंपियन बना था। इसके बाद एक दिवसीय मैच में भारत साल 2011 में जीता, लेकिन साल 2015 और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल से ही बाहर हो गया।  

भारत क्रिकेट जगत के पहले विश्वकप यानी साल 1975 से भाग लेता आ रहा है। उस दौरान भारत ने 84 मैच खेलते हुए 53 मैचों में जीत दर्ज की थी। विश्वकप में उसकी जीत का प्रतिशत कुल 63.09 का था। इन सभी मैच में एक मैच टाई रहा था और दूसरे में कोई नतीजे नहीं निकल पाया था।

अब तक के सभी विश्वकप में भारत ने सबसे ज्यादा बार ज़िम्बाब्वे को ही हराया है। असल में यह आंकड़ा 28 बार का रहा है और भारत को सिर्फ एक बार ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध खेलते हुए मात मिली है। साथ ही ज़िम्बाब्वे के साथ खेलते हुए विश्वकप में उसकी जीत का प्रतिशत 88.89 का रहा है।

लेकिन एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड यह भी रहा है कि जब-जब भारत का सामना विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया से हुआ है तब-तब टीम ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है। विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले अब तक 12 मैचों में भारत को सिर्फ 4 मैचों में ही सफलता मिली है। इन सभी मैच में भारत की जीत का प्रतिशत 33.33 का रहा।  

दूसरी ओर पाकिस्तान, केन्या, आयरलैंड, नीदरलैंड, अफगानिस्तान, बरमुडा, नामबियां और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले अब तक के सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। यहां जीत का प्रतिशत 100 का रहा है।   

Open in app