ENG vs NZ: 'अंडरडॉग' टैग पर केन विलियम्सन का बयान, 'हम जैसे भी डॉग हों, उससे फर्क नहीं पड़ता'

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में अपनी टीम को अंडरडॉग कहे जाने पर कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

By भाषा | Published: July 14, 2019 11:45 AM

Open in App

लंदन, 14 जुलाई:  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उनकी टीम रविवार को यहां होने वाले विश्व कप फाइनल में प्रबल दावेदार इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है। ब्रिटिश मीडिया लगातार उनसे फाइनल में ‘अंडरडॉग’ (छुपारूस्तम) होने से संबंधित सवाल पूछ रहा है।

विलियम्सन ने फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘कई मौकों पर लोग कह रहे हैं कि कौन सी टीम बेहतर है और मुझे लगता है कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार होने का हकदार है।’’

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘लेकिन हम कोई भी ‘डॉग’ हों, लेकिन सबसे अहम है कि हमारा ध्यान क्रिकेट पर रहे कि हम किस तरह खेलना चाहते हैं। हमने पिछले वर्षों में देखा हे कि कोई भी किसी को भी हरा सकता है, भले ही ‘डॉग’ की प्रजाति कुछ भी हो।’’

विलियम्सन ने कहा, ‘‘हम फाइनल के लिये तैयार हैं, भले ही नतीजा कुछ भी हो। अब और उस समय में अभी कुछ भी कहने के लिये बहुत समय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैच के दौरान आपको विभिन्न चीजों से निपटना होता है, मैच के दौरान विभिन्न तरह के दबाव होते हैं और हमें उन सभी से निपटने के लिये तैयार रहना चाहिए।’’

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें जीतना ज्यादा पसंद है या उन्हें हारना नापंसद है तो विलियम्सन ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मुझे हारने से ज्यादा जीतना पसंद है। मैं इसे ऐसा ही कहना चाहूंगा।’’

टॅग्स :केन विलियम्सनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या