CWC 2019: अगले वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने को विंडीज को इंग्लैंड की राह पर चलना होगा: कार्लोस ब्रैथवेट

Carlos Brathwaite: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम बनाने के लिए इंग्लैंड के नक्शे कदम पर चलना होगा

By भाषा | Published: July 5, 2019 05:41 PM2019-07-05T17:41:15+5:302019-07-05T17:41:15+5:30

ICC World Cup 2019 West Indies need to follow England footsteps to build team for next world cup, says Carlos Brathwaite | CWC 2019: अगले वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने को विंडीज को इंग्लैंड की राह पर चलना होगा: कार्लोस ब्रैथवेट

कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि विंडीज को इंग्लैंड से सीख लेने की है जरूरत

googleNewsNext

लीड्स, पांच जुलाई: ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट का मानना है मौजूदा विश्व कप के लिये सेमीफाइनल में पहुंचने की विफलता के बाद वेस्टइंडीज को अगले महासमर के लिये टीम तैयार के मद्देनजर इंग्लैंड के नक्शेकदमों पर चलना होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान पर 23 रन की जीत से अपना अभियान समाप्त किया जो उनकी टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी।

ब्रेथवेट ने कहा, ‘‘बतौर टीम हमें एकजुट होने की जरूरत है। हमें थकान दूर करने के लिये कुछ समय लेना होगा और फिर श्रृंखला जीतने के तरीके ढूंढने होंगे तथा संयोजन पूरा करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि हम अगले विश्व कप में जीत की लय को बढ़ा सकें। अगर आप 2015 में देखोगे तो इंग्लैंड ने विश्व कप के बाद क्या किया। उन्होंने 2019 विश्व कप के लिये अपनी टीम तैयार की और इसका उन्हें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। ’’

ब्रैथवेट ने कहा, ‘‘मैं मैदान के बाहर 2023 विश्व कप के लिये योजनाओं के बारे में नहीं जानता लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस पर ध्यान देना होगा और टीम तैयार करनी होगी।’’ 

Open in app