ICC World Cup: टीम इंडिया ने फील्डिंग के लिए अपनाया अनोखा तरीका, कप्तान कोहली बने 'गेंदबाज'

Team India: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के तैयारियों में जुटी भारतीय टीम ने राउंड द क्लॉक ड्रिल नाम से फील्डिंग के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 31, 2019 5:15 PM

Open in App

भारतीय टीम को हमेशा से ही एक बेहतरीन 'कैच लेने वाली इकाई' के तौर पर जाना जाता है। लेकिन फील्डिंग कोच आर श्रीधर अब वर्ल्ड कप टीम के डायरेक्ट थ्रो की क्षमता में सुधार करना चाहते हैं।  

वर्तमान भारतीय टीम में शामिल कई युवा खिलाड़ी अपनी बेहतरीन फिटनेस और फुर्ती के बावजूद विकेट पर डायरेक्ट थ्रो का निशाना लगाने में चूकते रहे हैं, जो करीबी मुकाबलों में महत्वपूर्ण पहलू बन जाता है।

इस समस्या से निपटने के लिए फील्डिंग कोच श्रीधर ने एक नई फील्डिंग ड्रिल 'राउंड द क्लॉक' शुरू की है। इस ड्रिल में फील्डर्स छह अलग जगहों से नॉन स्ट्राइक ऐंड पर निशाना लगाते हैं।  

हालांकि ये ड्रिल 'नई बोतल में पुरानी शराब' की तरह है लेकिन भारतीय खिलाड़ी इसका लुत्फ उठा रहे हैं, जोकि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए महत्वपूर्ण है। इस सेशन के बाद आर श्रीधर ने कहा, हमने आज एक रोचक फील्डिंग सेशन में भाग लिया। इस सेशन का थीम डायरेक्ट हिट था। इसमें खिलाड़ियों को अलग-अलग ऐंगल से नॉन स्ट्राइक ऐंड पर निशाना लगाने पर फोकस था। शुरुआत में हमने एक ड्रिल 'राउंड द क्लॉक' की थी, जिसमें छह अलग फील्डिंग पोजिशन से खिलाड़ियों को स्टंप्स को 20 बार हिट करना था।'इस फील्डिंग सेशन में एक और महत्वपूर्ण बात रही कप्तान विराट कोहली का बल्लेबाजों को ऑफ स्पिन गेंदबाजी की प्रैक्टिस कराना। भारतीय टीम में किसी ऑफ स्पिनर के न होने और केदार जाधव के हैमस्ट्रिंग की वजह से ट्रेनिंग में भाग ने लेने की वजह से भारतीय कप्तान बल्लेबाजों को इसका अभ्यास कराते नजर आए।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या