CWC 2019: श्रीलंका 'सौतेले व्यवहार' से नाराज, आईसीसी से की उछाल भरी पिचों, अपर्याप्त सुविधाओं की शिकायत

Sri Lanka Complain To ICC: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने आईसीसी से उसे उछाल भरी पिचें मुहैया कराए जाने और अपर्याप्त प्रशिक्षण और सुविधाओं के अभाव के लिए शिकायत की है

By भाषा | Published: June 15, 2019 11:49 AM2019-06-15T11:49:00+5:302019-06-15T11:49:00+5:30

ICC World Cup 2019: Sri Lanka Complain To ICC About 'Unfair' Pitches and poor condition of training facilities | CWC 2019: श्रीलंका 'सौतेले व्यवहार' से नाराज, आईसीसी से की उछाल भरी पिचों, अपर्याप्त सुविधाओं की शिकायत

श्रीलंका ने आईसीसी से की हरी भरी पिचों की शिकायत

googleNewsNext

लंदन, 14 जून: विश्व कप में सौतेले व्यवहार की शिकायत करते हुए श्रीलंका ने खराब पिचों, अपर्याप्त प्रशिक्षण और परिवहन सुविधाओं, रहने के लिये खराब इंतजाम पर असंतोष जताया है। श्रीलंका टीम के मैनेजर असांथा डि मेल ने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा है कि श्रीलंका को कार्डिफ में दो हरी भरी पिचों पर खेलना पड़ा जहां वे न्यूजीलैंड से हारे और अफगानिस्तान को हराया।

डि मेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को भी उनका हरी भरी पिच इंतजार कर रही है । उन्होंने कहा, 'यह विश्व कप है जिसमें शीर्ष 10 टीमें भाग ले रही हैं। मेरा मानना है कि सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिये । हमें चारों मैचों में हरी भरी पिच मिली जबकि दूसरी टीमों को अच्छी पिचें मिली है।' 

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम को कम सीटों वाली बस मिली जबकि पाकिस्तान को डबल डेकर बस दी गई है । इसके अलावा होटल में भी स्वीमिंग पूल नहीं है । 

श्रीलंका के ब्रिस्टल में खेले गए हालिया दो मैच बारिश में धुल गए। इससे पहले श्रीलंका ने कार्डिक की हरी भरी पिच पर दो मैच में खेले जिसमें उन्हें न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली जबकि उन्होंने अफगानिस्तान को मात दी। श्रीलंका फिलहाल 4 मैचों में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है।

Open in app