ICC World Cup 2019, SA vs WI Playing XI: जानिए मुकाबले में किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ICC World Cup 2019, SA vs WI: पिछले मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज को ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 61 में से 44 मैच हारे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 10, 2019 6:36 AM

Open in App

साउथ अफ्रीका विश्व कप-2019 में 10 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना चौथा मैच खेलेगा। इस टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच गंवाए हैं, ऐसे में ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए बेहद अहमियत रखता है।

टूर्नामेंट में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए खराब दौर ही रहा है। अनुभवी डेली स्टेन पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले लुंगी नगिदी भी चोटिल हैं। 

वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट में अबतक संतोषजनक प्रदर्शन किया है। हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम को दो मुकाबालों में एक जीत और एक हार मिली है। वेस्टइंडीज की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करीबी हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। 

पिछले मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज को ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 61 में से 44 मैच हारे हैं। 15 मुकाबलों में इस टीम को जीत, जबकि 1 मुकाबला टाई और 1 बेनतीजा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब साउथ अफ्रीका विश्व कप में लगातार तीन मैच हारा हो। इस टीम ने लगातार 3 वनडे मैच अगस्त 2008 में गंवाए थे। विश्व कप में हालांकि, अबतक यह दोनों टीमें कुल छह बार आमने-सामने हुई हैं। चार मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और दो मैचों में वेस्टइंडीज को जीत नसीब हुई।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

वेस्टइंडीज:क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।

साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला/एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, आंदिले फेहुलकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी/बेयूरन हेंड्रिक, इमरान ताहिर।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसीक्रिस गेलफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या