CWC 2019: धोनी ने संन्यास की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, 'कुछ लोग चाहते हैं श्रीलंका मैच से पहले ही रिटायर हो जाऊं'

MS Dhoni: एमएस धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लेन की खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि कुछ लोग चाहते हैं कि वह श्रीलंका मैच से पहले रिटायर हो जाएं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 6, 2019 10:07 AM2019-07-06T10:07:52+5:302019-07-06T10:07:52+5:30

ICC World Cup 2019: Some people want me to retire before Sri Lanka match, says MS Dhoni | CWC 2019: धोनी ने संन्यास की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा, 'कुछ लोग चाहते हैं श्रीलंका मैच से पहले ही रिटायर हो जाऊं'

एमएस धोनी ने अपने संन्यास की खबरों पर दिया बयान

googleNewsNext

अपना आखिरी वर्ल्ड कप मैच खेल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखे हैं, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई है। हाल ही में एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि धोनी इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। 

अब जबकि कई फैंस धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगा रहे हैं तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन्हें नहीं पता कि वह कब संन्यास लेंगे लेकिन कुछ लोग तो चाहते हैं कि वह वर्ल्ड कप में भारत के श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले ही वर्ल्ड कप छोड़ दें।

धोनी ने अपने संन्यास की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

एबीजी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि क्रिकेट से कब रिटायर होऊंगा, कुछ लोग चाहते हैं कि मैं श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच से पहले रिटायर हो जाऊं।'

इससे पहले एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा था कि 14 जुलाई को अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो वह धोनी के संन्यास के लिए सबसे उपयुक्त परिदृश्य होगा, जो पहले ही भारतीय क्रिकेट में एक लेजेंड के तौर पर अपनी जगह बना चुके हैं।

इस बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा था, 'अगर भारत फाइनल में पहुंचता है और 14 जुलाई को लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप जीतता है तो ये भारतीय क्रिकेट के एक लेजेंड के लिए संन्यास का सबसे उपयुक्त समय होगा।'

इस अधिकारी ने कहा, 'हालांकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में न तो टीम मैनेजमेंट और न ही बीसीसीआई इस संवेदनशील मुद्दे पर बात करना चाहते हैं।' 

2019 वर्ल्ड कप में अब तक धोनी ने 8 मैचों में 44.60 के औसत और 93.30 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं, हालांकि ये आंकड़े खराब नहीं है, लेकिन कुछ मैचों में धोनी ने जिस अंदाज में बैटिंग की है, उसकी वजह से वह आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।

2018 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद धोनी ने इस साल फॉर्म हासिल किया है और 16 वनडे में 61.11 के औसत और 83.71 के स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतकों की मदद से 550 रन बनाए हैं, लेकिन इस मेगा इवेंट में वह अपनी चमक बिखेरेने में असफल रहे हैं।

अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में धोनी से बल्ले से कमाल दिखाते हुए भारत को तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने में मदद करने की उम्मीद है। 

Open in app