ICC World Cup 2019: चोटिल होने के बाद शिखर धवन का ट्वीट, 'हम परों से नहीं, हौसलों से उड़ते हैं'

Shikhar Dhawan: अंगूठे में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप 2019 के तीन मैचों से बाहर होने वाले शिखर धवन ने ट्विटर पर एक शानदार संदेश साझा किया है

By भाषा | Published: June 12, 2019 3:07 PM

Open in App

नॉटिंघम, 12 जून: चोटिल होने के कारण विश्व कप के तीन मैचों से बाहर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को एक पोस्ट के जरिये संकेत दिये कि उनके लिये टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है और वह वापसी के लिये प्रतिबद्ध हैं।

बायें हाथ के अंगूठे में चोट के कारण धवन भारत के अगले तीन मैचों - न्यूजीलैंड (गुरूवार), पाकिस्तान (रविवार) और अफगानिस्तान (22 जून) के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।

वह टीम के साथ बने रहेंगे लेकिन उन की प्रगति पर निगरानी रखी जाएगी। दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनके कवर के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने ट्विटर पर उर्दू के शायर राहत इंदौरी की पंक्तियों के जरिये अपने इरादे जतलाये हैं।

उन्होंने पोस्ट किया है, 'कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।' 

धवन ऑस्ट्रेलिया को खिलाफ रविवार को खेले गये मैच के दौरान अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान चोटिल हो गये थे। 

टॅग्स :शिखर धवनआईसीसी वर्ल्ड कपऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या