ICC World Cup 2019: भारत की जीत से पाकिस्तान को होगा फायदा, जानिए कौन सी टीम कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में

ICC World Cup 2019: semi-final scenarios: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल की 3 जगहों के लिए 6 टीमों के बीच जंग जारी है, जानें कौन सी टीम कैसे पहुंच सकती है अंतिम-4 में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 29, 2019 10:40 AM2019-06-29T10:40:47+5:302019-06-29T10:46:40+5:30

ICC World Cup 2019: semi-final Qualification scenarios: Know which team can qualify and how | ICC World Cup 2019: भारत की जीत से पाकिस्तान को होगा फायदा, जानिए कौन सी टीम कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में

भारत की इंग्लैंड और बांग्लादेश पर जीत से पाकिस्तान को होगा फायदा

googleNewsNext
Highlightsभारत की इंग्लैंड और बांग्लादेश पर जीत से पाकिस्तान को होगा सेमीफाइनल की रेस में फायदाभारत 6 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और पाकिस्तान 7 मैचों में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर हैन्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ तीसरे, इंग्लैंड चौथे, बांग्लादेश पांचवें और श्रीलंका सातवें स्थान पर है

श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के हाथों शुक्रवार को आईसीसी वर्ल्ड कप में मिली 9 विकेट से करारी शिकस्त से उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अब तक खेले गए 35 लीग मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है जबकि न्यूजीलैंड भी इसके बेहद करीब है। 

चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टक्कर है। वहीं वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। 

आइए एक नजर डालते हैं अब सेमीफाइनल में बाकी बची 3 जगहों के लिए कौन सी टीम कैसे कर सकती है क्वॉलिफाई।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

ऑस्ट्रेलिया7610012+0.906
भारत6500111+1.160
न्यूजीलैंड7510111+1.028
इंग्लैंड743008+1.051
बांग्लादेश733017-0.133  
पाकिस्तान733017-0.976 
श्रीलंका723026-1.119 
दक्षिण अफ्रीका825015-0.080
वेस्टइंडीज715013-0.320
अफगानिस्तान707000-1.634

ICC World Cup 2019: सेमीफाइनल में 3 स्थानों के लिए 6 टीमों के बीच टक्कर

भारत: भारत 6 मैचों में 5 जीत और एक मैच में बारिश में धुलने के बाद 11 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल करनी है।

न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड की टीम 7 मैचों में 5 जीत और 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपने बाकी बचे दो मैचों में से एक में जीत हासिल करनी होगी। 

लेकिन अगर न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाता है तो उसके 11 अंक ही होंगे, ऐसे में उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम भारत से मैच हार जाए या फिर पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम की मैच विजेता टीम का नेट रन रेट उससे खराब रहे। इसके अलावा वह भारत के अपने तीनों मैच हारने की सूरत में भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

इंग्लैंड: शानदार शुरुआत के बाद पिछले दो मैचों में हार से इंग्लैंड की राह मुश्किल हो गई है। उसके 7 मैचों में 4 जीत से 8 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले दो मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराना है। 

लेकिन इनमें से सिर्फ एक मैच जीतने पर उसे पाकिस्तान और बांग्लादेश के अपने बाकी बचे दो मैचों में से एक मैच हारने की दुआ करनी होगी। ऐसे होने पर बांग्लादेश और पाकिस्तान के 9 अंक रह जाएंगे और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

अगर इंग्लैंड दोनों मैच हार जाता है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपने दो मैचों में से एक हार जाए और पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अपने दो मैच हार जाएं। ऐसी सूरत में वह उम्मीद करेगा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच बारिश में धुल जाए या टाई हो जाए, ऐसी स्थिति में उसके इन दोनों के बराबर अंक होंगे, लेकिन वह बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

बांग्लादेश: अगर बांग्लादेश अपने बाकी बचे दो मैचों में भारत और पाकिस्तान को हरा देता है तो उसके 11 अंक हो जाएंगे, ऐसी स्थिति में वह उम्मीद करेगा कि इंग्लैंड अपने बाकी बचे दो मैचों में से एक हार जाए, या फिर भारत और न्यूजीलैंड अपने बाकी बचे मैच हार जाएं और उससे नेट रन रेट में पिछड़ जाएं।

अगर बांग्लादेश एक ही मैच जीत पाता है, तो वह चाहेगा कि इंग्लैंड अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए और श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें कम से कम एक-एक मैच हार जाएं।

पाकिस्तान: पाकिस्तान की टीम अगर अपने बाकी बचे दो मैचों में बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हरा देती है और इंग्लैंड कम से कम एक मैच हार जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

अगर पाकिस्तान अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाता है तो वह उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड दोनों मैच हार जाए जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश कम से कम एक मैच हार जाएं।

श्रीलंका: दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार से श्रीलंका बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है। श्रीलंका के अभी 7 मैचों में दो जीत से 6 अंक हैं। अगर अब वह भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने बाकी बचे मैच जीत भी लें तो उनके 10 अंक ही होंगे और तब उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए और पाकिस्तान और बांग्लादेश कम से कम एक मैच हारें।        

Open in app