ICC वर्ल्ड कप-2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मुकाबला, दक्षिण अफ्रीका से पहला मैच

इससे पहले 2015 के वर्ल्ड कप और 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से की थी।

By विनीत कुमार | Published: April 24, 2018 5:26 PM

Open in App

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: अगले साल (2019) इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलेगा। आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को होगी और यह 14 जुलाई तक खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें 16 जून को आमने-सामने होंगी। कोलकाता में हुए आईसीसी की बैठक में 2019 के वर्ल्ड कप के लिए के लिए कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं। हालांकि, पूरे कार्यक्रम की विस्तृत घोषणा 30 अप्रैल तक किए जाने की उम्मीद है। 

यह सभी मैच इंग्लैंड एंड वेल्स में 12 जगहों पर खेले जाने हैं। वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच होंगे जिसमें 45 ग्रुप स्टेज के होंगे। ऐसे में हर टीम को 9 ग्रुप स्टेज मैच खेलने का मौका मिलेगा। वहीं, चार शीर्ष टीमें नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाई कर जाएंगी।

भारत 4 जून को खेलेगा अपना पहला मैच

पहले के संभावित कार्यक्रम के अनुसार भारत को 2 जून को अपना पहला मैच खेलना था लेकिन लोढ़ा कमेटी के प्रस्ताव को देखते हुए इसे दो दिन बढ़ा दिया गया। दरअसल, लोढ़ा कमेटी की अनुशंसा के अनुसार आईपीएल और इंटरनेशनल मैच के बीच 15 दिनों का अंतराल होना चाहिए। (और पढ़ें- एबी डिविलियर्स का बयान, 'वर्ल्ड कप जीतना अब मेरा आखिरी सपना नहीं है')

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, '2019 में आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच होना है। ऐसे में हमें 15 दिनों का अंतर बनान था। इस लिहाज से हम 4 जून को अपना पहला मैच खेल सकते थे। हमारा शेड्यूल पहले 2 जून को था लेकिन ऐसा संभव नहीं था। दक्षिण अफ्रीका हमारा पहला प्रतिद्वंद्वी होगा। इस प्रस्ताव को आईसीसी बोर्ड के पास भेज दिया गया है।'

भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला नहीं

दिलचस्प बात यह है इससे पहले आईसीसी के शीर्ष टूर्नामेंटों की शुरूआत भारत - पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी क्योंकि इसमें स्टेडियम खचाखच भरा होता है। विश्व कप 2015 में आस्ट्रेलिया ( एडिलेड ) और चैंपियन्स ट्राफी 2017 ( बर्मिंघम ) में भी ऐसा हुआ था।  अधिकारी ने बताया, 'इस बार शुरू में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने नहीं होंगे। यह फॉर्मेट राउंड रोबिन का होगा।'  (और पढ़ें- सचिन का कोहली से खास वादा, जब विराट करेंगे ये खास काम तो देंगे उन्हें शैंपेन की बोतल)

बता दें कि राउंड रोबिन फॉर्मेट का इस्तेमाल 1992 के वर्ल्ड कप में किया गया था जिसके तहत सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।  जो अन्य फैसले किये गये उनमें 2019-23 के पांच साल के लिये भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) भी शामिल है। अधिकारी ने कहा, 'जैसा हमने फैसला किया है, भारत इस दौरान सभी प्रारूपों में अधिकतम 309 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा। यह पिछले पांच साल के चक्र से 92 दिन कम है।' 

उन्होंने कहा, 'हालांकि घरेलू टेस्ट मैचों की संख्या बढ़ाकर 15 से 19 होगी। ये सभी टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।' यह भी पुष्टि हो गयी है कि भारत अभी कोई डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेलेगा क्योंकि ये मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगे।'

अधिकारी ने कहा, 'आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सभी मैच दिन में और लाल गेंद से खेले जाएंगे। ऐसी स्थिति में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने का कोई मतलब नहीं बनता है।' 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाआईसीसीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या