CWC 2019: सरफराज अहमद ने 'जम्हाई' लेने की घटना पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया जोरदार जवाब

Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान अपनी जम्हाई लेने वाली तस्वीर को ट्रोल करने वालों को दिया जोरदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 23, 2019 1:40 PM

Open in App

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने अपने उन ट्रोलर्स को रविवार को करारा जवाब दिया जिन्होंने भारत के खिलाफ 16 जून को खेले गए मैच के दौरान मैदान में उनकी जम्हाई (उबासी) लेने की घटना के बाद उन्हें सोशल मीडिया में जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। 

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली लगातार सातवीं हार के बाद सरफराज अहमद को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया गया था। 

सरफारज ने जम्हाई की घटना पर दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले करो या मरो मुकाबले से पहले सरफराज ने इस घटना पर अपनी आलोचना करने वालों को जोरदार जवाब दिया। 

सरफराज से जब भारत के खिलाफ उनके उबासी लेने की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जम्हाई (उबासी) लेना एक सामान्य बात है। मैंने कोई पाप नहीं किया था। अगर लोग मेरे जम्हाई लेने से पैसे कमाते हैं, तो ये अच्छी बात है।'

भारत के खिलाफ हार के बाद सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सार्वजनिक जगहों पर भी निशाना बनाया गया। एक पाकिस्तानी फैन ने इंग्लैंड के एक मॉल सरफराज अहमद को 'मोटा सू**' कह दिया था।

इस घटना के बाद सरफराज ने फैंस से परिवार को निशाना न बनाने की अपील की और कहा, 'खिलाड़ियों की अपनी निजी जिंदगी होती है। वे (लोग) जो भी सोचते हैं, वे सोशल मीडिया में लिखते हैं। इससे बहुत तकलीफ होती है। खिलाड़ी मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित होते हैं। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए।'

पाक कप्तान ने कहा, मैं जानता हूं कि आप किसी को रोक नहीं सकते। हमारे फैंस भावुक हैं और यही लोग जीतने पर हमारी तारीफ करते हैं। लेकिन अगर वे हार पर दुखी होते हैं, तो हमें भी बुरा लगता है। हमें ये अहसास ज्यादा होता है क्योंकि हम पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं।'

पाकिस्तान टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में 5 से एक ही मैच जीत पाई है और रविवार को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरेगी।

टॅग्स :सरफराज अहमदआईसीसी वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या