World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने पिच को लेकर जताया अनुमान, बताया कैसे IPL से होगा टीम इंडिया को फायदा

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 30 मई से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की पिच को लेकर अपना अनुमान जताते हुए कहा है कि ये विकेट क्यों गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है

By भाषा | Published: May 2, 2019 03:22 PM2019-05-02T15:22:05+5:302019-05-02T15:27:20+5:30

ICC World Cup 2019: Sachin Tendulkar tells how pitches in England could behave | World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने पिच को लेकर जताया अनुमान, बताया कैसे IPL से होगा टीम इंडिया को फायदा

सचिन ने कहा कि वर्ल्ड कप की विकेट बल्लेबाजों के लिए होगी ज्यादा मददगार

googleNewsNext

मुंबई, दो मई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान पिचें बल्लेबाजों की ऐशगाह होंगी लेकिन गर्म मौसम के कारण गेंद उतना स्विंग नहीं लेगी। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होगा जिसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं। तेंदुलकर ने यहां अपने नाम पर बने एमआईजी क्लब पविलियन के उद्घाटन के मौके पर कहा, 'मुझे बताया गया है कि वहां काफी गर्मी होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में भी विकेट अच्छे थे। गर्मी में विकेट सपाट हो जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाजी के लिये यह शानदार विकेट होगी।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हालात बहुत अलग होंगे बशर्ते बादल नहीं हो। बादल होने पर गेंद स्विंग ले सकती है। ऐसा होगा भी तो लंबे समय नहीं, पहले ओवर तक बस।'

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पूछने पर कि इसका फायदा क्या विश्व कप में मिलेगा, उन्होंने कहा, 'किसी भी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ता है। यदि आप किसी भी प्रारूप में अच्छे हैं तो वह अहम है।' 

तेंदुलकर ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा, 'हम कुछ सप्ताह पहले मिले थे। मैने उससे कहा कि 50 हो गए और 50 साल बाकी है। वह शानदार इंसान हैं और बेहद भद्र भी। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कीर्तिमान बनाये हैं लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।'

Open in app