न्यूजीलैंड की इस जीत में उसके गेंदबाजों जेम्स नीशम (31 रन देकर 5 विकेट) और लोकी फर्ग्युसन (37/4 विकेट) और कप्तान केन विलियम्सन की 79 रन की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा।
अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान अपने हेलमेट से एक तेज गेंद लगने से इस कदर हिल गए कि गेंदबाजी के लिए नहीं आए।
लोकी फर्ग्युसन की गेंद लगने से घायल हुए राशिद खान
शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अफगानिस्तान की पारी के 34वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन की 138 किमी/घंटे की एक गेंद राशिद के हेलमेट से टकराई। राशिद ने इस गेंद पर झुकने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद उनके हेलमेट से टकराने के बाद विकेट से जा लगी और वह बिना खाता खोले आउट हो गए।
फर्ग्युसन की गेंद हेलमेट पर लगने से राशिद अंदर तक काफी हिल गए थे और किवी खिलाड़ियों द्वारा सांत्वना देने के बावजूद काफी असहज दिख रहे थे। इसके बाद उनके दो आघात परीक्षण (Concussion test) किए गए और दोनों में ही फेल होने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर मैच में आगे हिस्सा लेने से रोक दिया गया।
आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उसके लिए दो आघात परीक्षण (Concussion test) कराना अनिवार्य हो गया है। राशिद का पहला टेस्ट बाउंसर लगने के 45 मिनट बाद किया गया और दूसरा अफगानिस्तान की गेंदबाजी शुरू होने के बाद किया गया।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'बल्लेबाजी के दौरान उनके सिर पर चोट लगने के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें रखा गया है।'
इसका मतलब था कि 173 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव करने उतरी अफगानी टीम को अपने इस स्टार गेंदबाज की स्पिन सेवाएं नहीं मिल पाईं और किवी टीम ने ये मैच आसानी से 32.1 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया।
मैच के बाद हालांकि अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने कहा, 'अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और ठीक हैं।'
राशिद खान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज और वनडे रैंकिंग में टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल हैं। वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर एक और श्रीलंका के खिलाफ 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की टीम अब तक अपने तीनों मैच हार चुकी है और अब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद 15 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।