ICC World Cup 2019: सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं दो टीमें, जानें 30 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे-कौन पीछे

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तक किसी टीम की जगह सेमीफाइनल के लिए पक्की नहीं हुई है।

By सुमित राय | Published: June 24, 2019 09:50 AM2019-06-24T09:50:21+5:302019-06-24T09:50:21+5:30

ICC World Cup 2019 Points Table: Updated Points Table, Highest Run Scorer, Highest Wicket Takers List after SA vs Pak Match | ICC World Cup 2019: सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं दो टीमें, जानें 30 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे-कौन पीछे

टीम इंडिया 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसने अब तक खेले 5 मैचों में चार जीते हैं।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड की टीम ने 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं।ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 मैचों में से 5 मैच जीते हैं।टीम इंडिया ने अब तक खेले 5 मैचों में चार जीते हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 30वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी। हालांकि इस हार के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो चुकी है, जो अपने शुरुआती 6 मुकाबले हार गई है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तक किसी टीम की जगह सेमीफाइनल के लिए पक्की नहीं हुई है। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 11 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। न्यूजीलैंड का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, दूसरे नंबर पर 10 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 6 मैचों में से 5 मैच जीते हैं और एक हारी है। टीम इंडिया 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसने अब तक खेले 5 मैचों में चार जीते हैं, जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं वर्ल्ड कप 2019 की मेजबान टीम इंग्लैंड 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है।

ICC World Cup 2019: जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन है कहां

टीममैच खेलेजीतेहारेटाई/नॉट रिजल्टनेट रन रेटप्वाइंट्स
न्यूजीलैंड6501+0.11811
ऑस्ट्रेलिया6510+0.84910
भारत5401+0.8099
इंग्लैंड6420+1.4578
श्रीलंका6222-1.1196
बांग्लादेश6231-0.4075
पाकिस्तान6231-1.1285
वेस्टइंडीज6141+0.1903
दक्षिण अफ्रीका7151-0.3243
अफगानिस्तान6060-1.7120

सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में डेविड वॉर्नर टॉप पर

शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टॉप पर चल रहे हैं और उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 447 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 5 मैचों में 425 रन बनाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 424 रन बनाए हैं।

सबसे कामयाब गेंदबाजों में मोहम्मद आमिर का जलवा

पाकिस्तान की टीम भले ही खराब फॉर्म में चल रही है, लेकिन उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। आमिर ने अब तक खेले 5 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए है। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर दूसरे नंबर पर हैं और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 6 मैचों में 15-15 विकेट लिए हैं।

Open in app