ICC World Cup 2019: Points Table: जानिए 35 मैचों के बाद कौन सी टीम है कहां, सेमीफाइनल की रेस में कौन हैं आगे

ICC World Cup 2019 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप में 35 मैचों के बाद कौन सी टीम है कहां, कौन हैं सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 29, 2019 01:00 PM2019-06-29T13:00:27+5:302019-06-29T13:02:41+5:30

ICC World Cup 2019, Points Table, Team Standings, updated after Sri Lanka vs South Africa match | ICC World Cup 2019: Points Table: जानिए 35 मैचों के बाद कौन सी टीम है कहां, सेमीफाइनल की रेस में कौन हैं आगे

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट्स टेबल में श्रीलंकाई टीम सातवें स्थान पर खिसकी

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम है शीर्ष परभारतीय टीम अब तक है अजेय, 6 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है मौजूदवेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हो चुकी हैं वर्ल्ड कप से बाहर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 35वें मैच में श्रीलंका को शुक्रवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं।  

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम 49.2 ओवर में 203 रन पर सिमट गई, इसके जवाब में फाफ डु प्लेसिस (96*) और हाशिम अमला (80*) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने जीत का लक्ष्य 37.2 ओवरों में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ICC World Cup 2019 Points table: कौन सी टीम है कहां

पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है, जो पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 

इसके बाद 6 मैचों में 5 जीत के साथ भारत का नंबर है। न्यूजीलैंड की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे और इंग्लैंड की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। 

बांग्लादेश की टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ पांचवें, पाकिस्तान 7 मैचों में 3 जीत के साथ छठे और श्रीलंकाई टीम 7 मैचों में 2 जीत के साथ सातवें स्थान पर है। 

इनमें से बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार है, जबकि श्रीलंका की किस्मत अब दूसरी टीमों पर निर्भर करेगी। 

इसके बाद आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर क्रमश: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं, जो पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। 

इस वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ही सेमीफाइनल में पहुंची है जबकि भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय लग रहा है, चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जोरदार मुकाबला है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

ऑस्ट्रेलिया7610012+0.906
भारत6500111+1.160
न्यूजीलैंड7510111+1.028
इंग्लैंड743008+1.051
बांग्लादेश733017-0.133  
पाकिस्तान733017-0.976 
श्रीलंका723026-1.119 
दक्षिण अफ्रीका825015-0.080
वेस्टइंडीज715013-0.320
अफगानिस्तान707000-1.634
Open in app