ICC World Cup 2019: इंग्लैंड 27 साल बाद सेमीफाइनल में, जानिए 41 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

ICC World Cup 2019 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 41 मैच खेले जाने के बाद तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, जानिए कौन सी टीम है कहां

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 4, 2019 01:34 PM2019-07-04T13:34:41+5:302019-07-04T13:34:41+5:30

ICC World Cup 2019 Points Table, Team Standings, updated after England vs New Zealand match | ICC World Cup 2019: इंग्लैंड 27 साल बाद सेमीफाइनल में, जानिए 41 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

न्यूजीलैंड को 119 रन से हराकार इंग्लैंड की 27 साल बाद वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची

googleNewsNext

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 41 मैच खेले जा चुके हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड समेत कुल तीन टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। 

वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी लगभग सेमीफाइनल में दस्तक दे चुकी है, लेकिन इसके आधिकारिक होने के लिए उसे 5 जुलाई को पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का इंतजार करना होगा। 

इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को 119 रन से मात देते हुए 27 साल बाद वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए जॉनी बेयरस्टो के शतक की मदद से 50 ओवर में 305/8 का स्कोर बनाया और जवाब में न्यूजीलैंड को 45 ओवर में 186 के स्कोर पर समेटते हुए मैच 119 रन से जीत लिया।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल: कौन सी टीम है कहां

इस वर्ल्ड कप के 41 मैचों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं इसके बाद 6 जीत के साथ भारत का नंबर है। इतनी ही जीत के साथ इंग्लैंड तीसरे और 5 जीत के साथ न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है। वहीं 4 जीत के साथ पाकिस्तानी टीम पांचवें स्थान पर है और वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी है। 

पॉइंट्स टेबल में इसके बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी टीमें हैं, जिनमें श्रीलंका 3 जीत के साथ छठे, बांग्लादेश 3 जीत के साथ सातवें, दक्षिण अफ्रीका दो जीत के साथ आठवें, वेस्टइंडीज एक जीत के साथ नौवें और अफगानिस्तान आठों मैच हारते हुए आखिरी पायदान पर है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

ऑस्ट्रेलिया8710014+1.00
भारत8610113+0.811
इंग्लैंड9630012+1.115
न्यूजीलैंड9530111+1.175
पाकिस्तान843019-0.792  
श्रीलंका833028-0.934 
बांग्लादेश834017-0.195 
दक्षिण अफ्रीका825015-0.080
वेस्टइंडीज816013-0.335
अफगानिस्तान808000-1.418
Open in app