ICC World Cup 2019 Points Table: जानिए 32 मैचों के बाद कौन सी टीम है कहां, टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

ICC World Cup 2019 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट्स टेबल में 32 मैचों के बाद कौन की टीम है कहां, जानिए कौन हैं टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2019 09:05 AM2019-06-26T09:05:08+5:302019-06-26T09:15:28+5:30

ICC World Cup 2019, Points Table Team Standings, Highest run scorer, Highest wicket takers list, updated after England vs Australia match | ICC World Cup 2019 Points Table: जानिए 32 मैचों के बाद कौन सी टीम है कहां, टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया बना आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में 64 रन से जीत ने पॉइंट्स टेबल में निचले क्रम की टीमों के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें जगा दी हैं। वहीं इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बन गया है। 

इंग्लैंड की हार के बाद पॉइंट्स टेबल की तस्वीर रोचक हो गई है और इससे निचले स्थान पर काबिज टीमों के लिए अंतिम-4 की रेस खुल गई है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद 7 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है और सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 6 मैचों में 5 जीत और भारत 5 मैचों में 4 जीत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे नंबर पर है।

इसके बाद बांग्लादेश 7 मैचों में 3 जीत के साथ पांचवें, श्रीलंका 6 मैचों में 2 जीत के साथ छठे, पाकिस्तान 6 मैचों में 2 जीत के साथ सातवें और वेस्टइंडीज 6 मैचों में एक जीत के साथ आठवें स्थान पर है। 7 मैचों में एक जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका और सातों मैच गंवाने वाले अफगानिस्तान आखिरी दो पायदानों पर हैं और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

ऑस्ट्रेलिया7610012+0.906
न्यूजीलैंड6500111+1.306
भारत540019+0.809
इंग्लैंड743008+1.051
बांग्लादेश733017-0.133  
श्रीलंका622026-1.119 
पाकिस्तान623015+1.265 
वेस्टइंडीज614013+0.190
दक्षिण अफ्रीका715013-0.324
अफगानिस्तान707000-1.634

ICC World Cup 2019: टॉप-10 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-500 रन
2.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-496 रन
2.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-476 रन
3.जो रूट (इंग्लैंड)-432 रन
5.केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)-373 रन
6.मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)-327 रन
7.रोहित शर्मा (भारत)-320 रन
8.बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)-291
9.स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)-282 रन
10.इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)-274 रन

ICC World Cup 2019: टॉप-10 गेंदबाज

1.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-19 विकेट
2.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-16 विकेट
3.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-15 विकेट
4.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-14 विकेट
5.मार्क वुड (इंग्लैंड)-13 विकेट
6.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-11 विकेट
7.इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)-10 विकेट
8.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-10 विकेट
9.मोहम्मद सैफुद्दीन (बांग्लादेश)-10 विकेट
10.मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)-10 विकेट

Open in app