ICC World Cup 2019: जानिए 16 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ क्या बदलाव, जानें टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

ICC World Cup 2019 Points Table: चार दिन में तीन मैच बारिश में धुलने के बाद पॉइंट्स टेबल में आया क्या बदलाव, जानिए कौन सी टीम है कहां, टॉप-5 सबसे कामयाब बल्लेबाज और गेंदबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 12, 2019 11:57 AM

Open in App

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 16वां मैच जोकि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाना था, मंगलवार को ब्रिस्टल में भारी बारिश में धुल गया। ये बारिश की वजह से रद्द होने वाला इस वर्ल्ड का तीसरा और लगातार दूसरा मैच था। 

इससे पहले सोमवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का मैच भी बारिश में धुल गया था। इसके साथ ही इस वर्ल्ड कप ने सबसे ज्यादा मैच बारिश में धुलने का अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।  

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच बारिश में धुलने से पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति में कुछ खास बदलाव नहीं आया है। 2015 की उपविजेता न्यूजीलैंड तीन मैचों में 6 अंकों के साथ अब भी टॉप पर बरकरार है। 

इसके बाद इंग्लैंड और टीम इंडिया क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड की टीम सिर्फ बेहतर रन रेट होने की वजह से भारत से एक स्थान ऊपर है।

पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पांचवें, श्रीलंका की टीम 4 मैचों में 4 अंकों के साथ पांचवें, विंडीज 3 मैचों में 3 अंक के साथ छठे, बांग्लादेश की टीम 4 मैचों में 3 अंकों के साथ सातवें, पाकिस्तान की टीम 3 मैचों में 3 अंकों के साथ आठवें, दक्षिण अफ्रीकी की टीम 4 मैचों में 1 अंक के साथ नौवें और अफगानिस्तान की टीम 3 मैचों में शून्य अंक के साथ आखिरी पायदान पर है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

न्यूजीलैैंड330006+2.163
इंग्लैंड321004+1.307
भारत220004+0.539
ऑस्ट्रेलिया321014+0.483
श्रीलंका411024-1.517    
वेस्टइंडीज311013+2.054   
बांग्लादेश412013-0.714  
पाकिस्तान311013-2.412
दक्षिण अफ्रीका403011-0.952
अफगानिस्तान303000-1.493

किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (260) अब भी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टॉप पर है। इसके बाद इंग्लैंड के जेसन रॉय, जोस बटलर और जो रूट का नंबर है। पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा हैं। 

ICC वर्ल्ड कप 2019: टॉप-5 बल्लेबाज

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-260 रनजेसन रॉय (इंग्लैंड)-215 रनजोस बटलर (इंग्लैंड)-185 रनजो रूट (इंग्लैंड)-179 रनरोहित शर्मा (भारत)-179 रन

सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में किवी गेंदबाजों का जलवा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 16 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का श्रेय न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन के नाम है, जिन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर भी किवी गेंदबाज मैट हेनरी हैं, जिन्होंने 7 विकेट झटके हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (7) और पैट कमिंस (6) हैं, जबकि न्यूजीलैंड के ही जिमी नीशम 6 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।

ICC वर्ल्ड कप 2019: टॉप-5 गेंदबाज

लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-8 विकेटमैट हेनरी (न्यूजीलैंड)-7 विकेटमिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-7 विकेटपैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-6 विकेटजिमी नीशम (न्यूजीलैंड)-6 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या