CWC 2019: पाकिस्तान के 2019 और 1992 वर्ल्ड कप परिणामों में अद्भुत समानता जारी, क्या बनेगा चैंपियन!

Pakistan cricket team:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2019 और 1992 के अभियानोंं में अब तक जबर्दस्त समानता दिखी है, क्या दोहरा पाएगी इतिहास?

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2019 4:05 PM

Open in App

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम ने शानदार वापसी की है और अपने अगले दोनों मैच जीत लिए हैं। पाकिस्तान ने बुधवार को बर्मिंघम में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। 

इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम का 1992 वर्ल्ड कप और 2019 वर्ल्ड कप के परिणामों की समानता के अद्भुत संयोग का सिलसिला जारी रहा। पाकिस्तानी टीम ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 का वर्ल्ड कप जीता था।

पाकिस्तान के 1992 और 2019 वर्ल्ड के परिणामों में अद्भुत समानता 

-1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पहले सात मैचों में पहला मैच पाकिस्तान हारा था, दूसरा मैच जीता था, तीसरा मैच बारिश में धुला था, इसके बाद लगातार दो मैच हारने के बाद उसने अगले लगातार दो मैच जीते थे।

-2019 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान पहला मैच वेस्टइंडीज से हारा, दूसरे मैच में इंग्लैंड को हराया, तीसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश में धुला और इसके बाद अगले दो मैचों में उसे ऑस्ट्रेलिया और भारत के हाथों शिकस्त मिली। इसके बाद उसने अगले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को मात दी।

संयोग से 1992 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का सातवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही थी और पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप की तरह ही वह मैच भी जीता था।

हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने इस बारे में पूछे जाने पर मुस्कुराहट के साथ कहा, 'हम 1992 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम यहां से मैच दर मैच के लिए योजना बना रहे हैं। एक टीम के तौर पर हम आत्मविश्वास से प्रेरित हैं और उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे।'

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे, जो उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमसरफराज अहमदआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या