IND vs PAK: धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही रच देंगे नया इतिहास, बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड

MS Dhoni: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 16, 2019 1:23 PM

Open in App

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (16 जून) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में उतरते ही एक नया इतिहास रच देंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया को है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी इस मैच में उतरने के साथ ही भारत के लिए सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सर्वाधिक वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

एमएस धोनी छोड़ देंगे राहुल द्रविड़ को पीछे

अभी भारत के लिए सर्वाधिक 463 मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, इसके बाद राहुल द्रविड़ का नंबर है जिन्होंने कुल 344 वनडे खेले हैं, लेकिन इनमें से 4 मैच द्रविड़ ने एशिया इलेवन के लिए खेले हैं, जिसका मतलब है कि उन्होंने भारत के लिए कुल 340 वनडे मैच खेले हैं। 

वहीं एमएस धोनी ने अब तक कुल 343 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन इनमें से 3 मैच उन्होंने एशिया इलेवन की तरफ से खेले हैं। मतलब धोनी ने भारत के खिलाफ अब तक 340 वनडे मैच खेले हैं।

धोनी का पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए उनका 341वां वनडे मैच होगा और वह, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए सचिन के बाद भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। वैसे कुल मिलाकर ये धोनी का 344वां वनडे मैच होगा और वह सबसे ज्यादा वनडे खेलने के मामले में द्रविड़ (344 वनडे) की बराबरी कर लेंगे। 

धोनी ने अपने करियर में कुल 343 वनडे में 10561 रन बनाए हैं, जबकि एशिया इलेवन के 3 मैचों को हटाने पर उन्होंने अब तक भारत के लिए 340 वनडे में 10387 रन बनाए हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 344 मैचों में कुल 10889 रन बनाए, जिनमें से एशिया इलेवन के मैच हटाने पर उन्होंने भारत के लिए अपने 340 वनडे मैचों में 10768 रन बनाए। 

भारत के लिए सर्वाधिक वनडे खेलने वाले टॉप-10 क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर-463राहुल द्रविड़-344 (4 मैच एशिया इलेवन के लिए)*एमएस धोनी-343 (3 मैच एशिया इलेवन के लिए)*मोहम्मद अजहरुद्दीन-334सौरव गांगुली-311 युवराज सिंह-304अनिल कुंबले-271वीरेंद्र सहवाग-251हरभजन सिंह-236विराट कोहली-229*

टॅग्स :एमएस धोनीभारत vs पाकिस्तानआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या