World Cup 2019: 60 सेकेंड चैलेंज में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, मलाला यूसुफजई ने उड़ाया 'मजाक'

Malala Yousafzai: मलाला यूसुफजई ने वर्ल्ड कप 2019 ओपनिंग सेरेमनी से पहले आयोजित 60 सेकेंड चैलेंज में भारतीय टीम के आखिरी स्थान पर रहने पर उड़ाया उसका मजाक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2019 03:12 PM2019-05-30T15:12:29+5:302019-05-30T15:15:42+5:30

ICC World Cup 2019: Malala Yousafzai Takes A Dig At India during 60-second challenge | World Cup 2019: 60 सेकेंड चैलेंज में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, मलाला यूसुफजई ने उड़ाया 'मजाक'

मलाला यूसुफजई ने लिया वर्ल्ड कप 2019 से पहले आयोजित 60 सेकेंड चैलेंज में हिस्सा

googleNewsNext

भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्ंविता किसी से छिपी नहीं है और खासतौर पर क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। इस प्रतिद्वंद्विता से नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई भी नहीं बच पाईं और वर्ल्ड कप 2019 के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारत पर तंज कसने से नहीं चूकीं। 

वर्ल्ड कप 2019 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान 60 सेकेंड चैलेंज के नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की हुई, जिसमें सभी 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रत्येक टीम में एक क्रिकेटर और सेलिब्रिटी मेहमान को शामिल किया गया। इसमें प्रत्येक टीम के दो बल्लेबाजों को 60 सेकेंड में जितना संभव हो उतना रन बनाने की चुनौती मिली। 

मलाला यूसुफजई ने उड़ाया भारत का मजाक! 

भारत की तरफ से पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले और बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर ने हिस्सा लिया। इस चैलेंज में भारत सिर्फ 19 रन बना सका और 10 टीमों में आखिरी नंबर पर रहा। पाकिस्तान के लिए इस चैलेंज में मलाला यूसुफजाई और हसन अली ने भाग लिया और 38 रन बनाते हुए सातवें स्थान पर रहे। 

लेकिन इस चैलेंज के बाद जब मलाला से पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, बहुत खराब नहीं, लेकिन भारत तो आखिरी स्थान पर रहा।'


इंग्लैंड ने जीता 60 सेकेंड चैलेंज

वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हुए 60 सेकेंड चैलेंज को इंग्लैंड ने 74 रन बनाते हुए जीता, उसके लिए केविन पीटरसन और होस्ट क्रिस ह्यूज ने भाग लिया। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया रहा, जिसके लिए ब्रेट ली और टेनिस खिलाड़ी पीटर कैश ने 69 रन बनाए। अफगानिस्तान की 52 रन के साथ तीसरे नंबर पर ही, दक्षिण अफ्रीका 48 रन के साथ चौथे, वेस्टइंडीज 47 रन के साथ पांचवें, श्रीलंका छठे, पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और  नौवें न्यूजीलैंड पर रहे, जबकि भारत आखिरी स्थान पर रहा।

Open in app