ICC World Cup 2019, IND vs PAK: विश्व कप की अपनी पहली ही गेंद पर विजय शंकर ने झटका विकेट

ICC World Cup 2019, IND vs PAK: शंकर की गेंद पर इमाम पगबाधा आउट हो गए। इसके साथ ही शंकर को विश्व कप की अपनी पहली ही गेंद पर सफलता हाथ लग गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 16, 2019 08:39 PM2019-06-16T20:39:47+5:302019-06-16T20:43:42+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: Vijay Shankar gets a wicket first ball | ICC World Cup 2019, IND vs PAK: विश्व कप की अपनी पहली ही गेंद पर विजय शंकर ने झटका विकेट

ICC World Cup 2019, IND vs PAK: विश्व कप की अपनी पहली ही गेंद पर विजय शंकर ने झटका विकेट

googleNewsNext

पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को विश्व कप-2019 के 22वें मैच विजय शंकर के लिए बेहद खास रहा। ये उनका विश्व कप का डेब्यू मैच तो था ही, इसके साथ ही उन्होंने अपने विश्व कप की पहली ही गेंद पर विकेट भी झटक लिया। 

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पांचवें ओवर की चार गेंदें फेंकने के बाद जब भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से कुछ तकलीफ हुई, तो उनके स्थान पर विजय शंकर को गेंद सौंपी गई। विजय शंकर विश्व कप में अपनी पहली ही गेंद फेंक रहे थे। सामने थे इमाम उल हक। 

शंकर की गेंद पर इमाम पगबाधा आउट हो गए। इसके साथ ही शंकर को विश्व कप की अपनी पहली ही गेंद पर सफलता हाथ लग गई। इमाम इसी के साथ 18 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Open in app