IND vs NZ: सेमीफाइनल में टीम इंडिया उतार सकती है पांच गेंदबाज, कप्तान कोहली ने दिए प्लेइंग XI को लेकर संकेत

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत की संभावित इलेवन को लेकर संकेत दिए हैं, जानिए क्या कहा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 09, 2019 11:28 AM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में (भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से) खेले जाने वाले सेमीफाइनल में भारत की संभावित इलेवन को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं।  

इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कोहली ने कहा कि टीम इंडिया इस मैच में पांच गेंदबाज उतार सकती है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में खेले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के संकेत दिए।

टीम इंडिया उतार सकती है पांच गेंदबाज

ये पूछे जाने पर कि क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में पांच गेंदबाज उतार सकती है, कोहली ने कहा, 'काफी संभव है। हम पांच गेंदबाजों के साथ खेलें क्योंकि ये हमें बैटिंग में गहराई देती है। हम इसका आकलन कर रहे हैं।' 

2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में केन विलियम्सन को आउट करने के बार में कोहली ने मजाक में कहा, 'आपने मुझे बताया कि मैंने केन (विलियम्सन) को आउट किया था, मैं बहुत ही घातक हूं (गेंदबाजी में),... जब तक मैदान में फिसल न जाऊं।'

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में रवींद्र जडेजा के रूप में एक अतिरिक्त ऑलराउंडर को खिलाया था। जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में विकेट झटका और 10 ओवर में 40 रन दिए, हालांकि उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला था।

कोहली के पांच गेंदबाजों को उतारने के संकेत का मतलब है कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को उतार सकता है। भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव, जो इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार फॉर्म में नहीं रहे हैं, को बाहर बैठना पड़ सकता है।

कब खेला जाएगा मैच09 जुलाई, 3 PM (भारतीय समयानुसार)

कहां खेला जाएगा मैचओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कपरवींंद्र जडेजामोहम्मद शमीजसप्रीत बुमराहकुलदीप यादवयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या