IND vs NZ Semifinal: टीम इंडिया के पास मैनचेस्टर में 36 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका, 1983 में किया था कमाल

India vs New Zealand Semi Final: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला है, क्या भारत दोहरा पाएगा 36 साल पुराना इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2019 4:04 PM

Open in App

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला है। बारिश के कारण मंगलवार को अधूरे रहे मैच में न्यूजीलैंड ने बुधवार को रिजर्व डे में 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने 74 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियम्सन ने 67 रन की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि बुमराह, चहल, जडेजा और पंड्या ने एक-एक विकेट लिया। 

भारत के पास 1983 का इतिहास दोहराने का मौका

भारतीय टीम के पास इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए 36 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका होगा। भारतीय टीम ने इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मैनचेस्टर में कपिल देव की कप्तानी में खेलते हुए इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

22 जून 1983 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेल गए उस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 60 ओवर में 213 रन बनाए थे, भारत के लिए कपिल देव ने 3 विकेट लिए थे।

इसके जवाब में यशपाल शर्मा (61) और संदीप पाटिल (51) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 54.4 ओवरों में 217/4 का स्कोर बनाते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया था। 

इसके बाद भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को 40 रन से हराते हुए वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया था।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या